ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिवस पर जगह-जगह बांटा महाप्रसाद

Mahaprasad distributed from place to place on the birthday of Tajuddin Baba
ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिवस पर जगह-जगह बांटा महाप्रसाद
केक काटे ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिवस पर जगह-जगह बांटा महाप्रसाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हजरत ताजुद्दीन बाबा का जन्मदिन गुरुवार को ताजाबाद सहित पूरे शहर में सादगी के साथ मनाया गया। बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ताजाबाद परिसर आकर्षक रोशनाई से जगमगा उठा। विभिन्न संस्था-संगठनों की ओर से बाबा के जन्मदिन पर केक काटा गया और लंगर का आयोजन किया गया।

  काटा 159 किलो का केक
नागपुर| नवजवान संदल कमेटी की आेर से हजरत बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन मनाया गया। मीर फैज मस्जिद के इमाम द्वारा फातिया पढ़ने के बाद बालिका खतीजा गफ्फार व अलीशा गफ्फार के हाथों 159 किलो का केक काटा गया। इस दौरान लतीफ खान, मुस्तफा ताजवली, अब्दुल गनी खान, हाजी अ. कुद्दुस खान, फिरोज खान, ताज वली, डा. शादफ, बंटी गुड्डू, फरदीन खान, रहमान भाई, हाजी अमजद अली, वसीम खान, नवीद शेख,  इजाज हाजी, दामू कोर्ती, अमान, अयान, सद्दाम आदि उपस्थित थे।

बच्चों ने बाबा का जन्मदिन मनाया
 इंदोरा स्थित अशोक चौक में छोटे-छोटे बच्चों ने ताजुद्दीन बाबा का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर  प्रसाद का वितरण किया गया। 500 से ज्यादा लोगों ने  प्रसाद का लाभ लिया। जिसमें खीर, पूरी, चावल, जलेबी का वितरण हुआ। प्रमुखता   से पवन साहू, मनोज कनौजिया, अंशुल, सत्यम बांते आदि उपस्थित थे। 

मोमिनपुरा में प्रसाद बांटा
 हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन र.अ. के जन्मदिन पर भगवाघर चौक, मोमिनपुरा गेट पर देश में अमन-शांति के लिए दुआ की और प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक मोहम्मद सिराज, मोहम्मद एजाज चिश्ती, एआईएमआईएम के शहर उपाध्यक्ष जुल्फेकार अहमद शानु, मोहम्मद हारून भाई, मोहम्मद सलीम, जमील भाई, आसिफ भाई, राशिद पहलवान, मोहम्मद गौस, अयूब खान, बिलाल खान आदि उपस्थित थे।

केक काटा, महाप्रसाद का वितरण
हिंगना। रायपुर हिंगना बस स्टॉप पर गुरुवार को हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया र.अ. का जन्मदिन मनाया गया। हजरत मोकाशा बाबा दरगाह रायपुर से केक बग्गी पर लेकर धुमाल, बैंड-बाजे और घोड़े के साथ रायपुर बस स्टॉप पर ताजुद्दीन औलिया के पंडाल में पहुंचा। हिंगना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक बलीराम परदेसी ने केक काटा। सहायक पुलिस निरीक्षक कैलास कुथे, समाजसेवी अलीम महाजन उपस्थित थे। महाप्रसाद का श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। सफलतार्थ आयोजक शादाब शेख, पप्पू शेख, अकरम शेख, रियाज महाजन, रिजवान महाजन, परवेज पठान, एजाज शेख, इरशाद बराड़े, शरीफ शेख, मुस्तफा शेख, जमीर महाजन, आरिफ महाजन, इम्मू पठान, रहमान महाजन आदि ने प्रयास किया।

Created On :   28 Jan 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story