- Home
- /
- Magnificent MP: मुख्यमंत्री कमलनाथ...
Magnificent MP: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की उद्योगपतियों के साथ बैठक
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मैग्नीफिसेंट एमपी के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज (गुरुवार) इंदौर में कई कंपनियों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीएम कमलनाथ ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में CII की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। बैठक के दौरान उद्योगपतियों से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिये देश में मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिये सरकार हर संभव कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश की पूर्व संध्या पर बीसीसी में उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात कर कहा है कि औद्योगिक निवेश के लिए मध्यप्रदेश पूरे देश में एक आदर्श राज्य बने इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 17, 2019
Read More : https://t.co/vhHUWfR2Ao pic.twitter.com/XWpUvM82ef
सीएम कमलनाथ ने बताया कि पिछले 8 महीनों के कार्यकाल में सरकार ने अपने निर्णयों से औद्योगिक मित्र का एक वातावरण तैयार किया है। हमारी कोशिश रहेगी कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आयें और हमारे नौजवानों को रोजगार मिले। अपनी मुलाकात के दौरान सीएम कमलनाथ ने उद्योग प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों से भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज इन्दौर में #MagnificentMP
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 17, 2019
आयोजन की पूर्व संध्या पर स्थानीय बीसीसी में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
Read More : https://t.co/xR3EIjwUi7 #JansamparkMP pic.twitter.com/pmhz0oPvdl
इसके अलावा सीएम कमलनाथ ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पीथमपुर के औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान करने की कार्रवाई सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। जिनका प्राथमिकता के साथ धीरे-धीरे निराकरण कर दिया जाएगा।
Created On :   17 Oct 2019 8:59 PM IST