मध्यप्रदेश: राज्य में मजदूरों को काम देने के लिए 'श्रम सिद्धि' प्रोग्राम शुरू, सीएम शिवराज ने सरपंचों से बात की   

Madhya Pradesh: Shram Siddhi program started to provide work to laborers in the state
मध्यप्रदेश: राज्य में मजदूरों को काम देने के लिए 'श्रम सिद्धि' प्रोग्राम शुरू, सीएम शिवराज ने सरपंचों से बात की   
मध्यप्रदेश: राज्य में मजदूरों को काम देने के लिए 'श्रम सिद्धि' प्रोग्राम शुरू, सीएम शिवराज ने सरपंचों से बात की   

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (शुक्रवार) "श्रम सिद्धि" प्रोग्राम का उद्घाटन किया। इस प्रोग्राम के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के सरपंचों और मजदूरों साथ बातचीत की। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि COVID19 के इस संकट में गरीबों, मजदूरों, विद्यार्थियों और किसानों के खातों में विभिन्न योजनाओं का पैसा ट्रांसफर किया। किसानों से अब तक 1 करोड़ 60 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी कर चुके हैं और खरीदी के लिए तैयारी जारी है।

उन्होंने कहा कि देशभर से हम अपने 4.82 लाख से अधिक मजदूरों को वापस लाये। दूसरे प्रदेश के मजदूरों को भी उनके राज्यों के बॉर्डर तक पहुँचाने की हमने व्यवस्था की। प्रदेश के पंच, सरपंचों और नागरिकों ने भी भोजन, राहत आदि की व्यवस्था में भरपूर मदद की। सीएम ने कहा कि श्रमिक भाइयों के कल्याण के लिए हम संकल्पित हैं। अपने मजदूर भाइयों को रोजगार देने के लिए आज से श्रम सिद्धी योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। इसमें कुशल, अकुशल,अर्द्धकुशल कैटेगरी में पंजीयन कर उनकी योग्यतानुसार कार्य प्रदान किया जायेगा।

सीएम ने कहा कि मेरे सरपंच भाई-बहनों, अपने गाँव को COVID19 से सुरक्षित रखना है। आपको जागरुक रहना है और दूसरों को जागरुक करते रहना है। सावधान रहेंगे, तो इस बीमारी से बचे रहेंगे। श्रम सिद्धी अभियान में अच्छा काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार में क्रमश: 2 लाख, 1 लाख और  50 हजार रुपये दिये जायेंगे। 

Created On :   22 May 2020 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story