मध्यप्रदेश: सज्जन सिंह वर्मा बोले- संक्रमण काल में भी अपने सांसदों को मलाई खिला रहे पीएम मोदी

मध्यप्रदेश: सज्जन सिंह वर्मा बोले- संक्रमण काल में भी अपने सांसदों को मलाई खिला रहे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज अपने वीडियो संदेश के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया। सांसदों के वेतन भत्ते में केंद्र सरकार द्वारा की गई वृद्धि के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद की। वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि केंद्र में मोदी सरकार इस विपदा के समय में भी अपने सांसदों को मलाई खिला रही है। 

उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल 2020 को जारी सरकारी राजपत्र में सभी सांसदों का वेतन-भत्ता 50 हजार रुपए प्रतिमाह बढ़ाने का प्रयोजन किया है, जबकि कोरोना से जंग लड़ रहे देश और प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि पर सरकार ने 2021 तक रोक लगा दी है। ये कहां का न्याय है कि जो कर्मचारी इस लड़ाई में सक्रियता से काम कर रहे हैं, उन्हें सम्मान न देते हुए सांसदों के भत्तों में बढ़ोतरी की जा रही है। वर्मा ने सांसदों से अनुरोध किया कि वे इस पैसे को लेने से मना कर दें और यदि लेना ही है तो यह राशि देश हित में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों आदि में बांट दें। तब तो देश के लोग आपको धन्यवाद देंगे, वरना पीएम जैसे दोमुही जैसी बात करने वालों का आगे देश में भला नहीं हो पाएगा।

 

Created On :   5 May 2020 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story