मप्र में 15 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, शिवराज बोले- अभी विवाह समारोह न करें, यह कोरोना संक्रमण का सुपर स्प्रेडर हैं

Madhya Pradesh extends Covid curfew till May 15, CM Chouhan asks people to defer weddings
मप्र में 15 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, शिवराज बोले- अभी विवाह समारोह न करें, यह कोरोना संक्रमण का सुपर स्प्रेडर हैं
मप्र में 15 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, शिवराज बोले- अभी विवाह समारोह न करें, यह कोरोना संक्रमण का सुपर स्प्रेडर हैं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। शिवराज सिंह ने कहा, प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों खासकर ग्रामीण इलाकों में तेजी से पैर पसार रहा है। इसे ध्यान में रखते अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है। अब कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा।

सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि विवाह, शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं। अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा, आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से कोरोना कर्फ्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।

सीएम शिवराज ने कहा, "कई लोगों की मानसिकता है कि इस बीमारी को छुपाते हैं, इसे न छुपायें। किल कोरोना अभियान की टीमें अब मरीजों को ढूंढकर वहीं के वहीं उनका इलाज करेंगी। उन्हें तत्काल दवाइयां मिलेंगी। किसी घऱ में 15 मई तक कोई संक्रमित छूट न जाये। एक एक व्यक्ति को ढूंढ़ कर निकालना है।" 

उन्होंने कहा, "गांव गांव में छोटी-छोटी टीम बन जाये जो विकेंद्रित तरीके से काम करें। हम भोपाल में बैठकर संक्रमण नहीं रोक सकते। इसलिये सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। जिन गांवों में पॉजिटिव केस हों वहां मनरेगा के काम भी बंद कर दिये जायें। हम जरूरतमंदों को अनाज देंगे।"

सीएम ने कहा कि 21 अप्रैल तक मध्य प्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। आज आपके ही सहयोग से हम 14वें नंबर पर आ गये हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है।

Created On :   6 May 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story