- Home
- /
- मध्य प्रदेश उपचुनाव: सिंधिया-शिवराज...
मध्य प्रदेश उपचुनाव: सिंधिया-शिवराज की साख दांव पर, MP में 28 सीटों पर मतदान जारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदातओं की लंबी-लंबी कतार नजर आ रही हैं। मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। प्रदेश के उपचुनाव में जहां सिंधिया-शिवराज की साख दांव पर लगी हुई है। वहीं, कमलनाथ वापसी की राह देख रहे हैं।
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 29 सीटें खाली
मध्य प्रदेश में वर्तमान समय में 29 विधानसभा सीटें खाली है। कुल 28 सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। कांग्रेस के 25 विधायकों के इस्तीफा देने और 3 विधायकों के निधन से हुई। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सभी 25 विधायक बीजेपी में आ गए हैं, इन सभी 25 लोगों को टिकट देकर बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है।
11 बजे तक छिटपुट हिंसा के बीच 26.57 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दौर जारी है। 11 बजे तक छिटपुट हिंसा के बीच 26.57 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी। अब तक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक, 11 बदे तक 26.57 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।
मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर विवाद और कथित तौर पर गोली चलने की भी खबरें सामने आ रही हैं।वहीं पहले दो घंटों में 11 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, कई मतदान केंद्रों पर कतारें देखी जा रही है। कोरोना महामारी के मददेनजर तमाम इंतजाम किए गए है। सैनिटाइजेशन, मास्क, तापमापक मशीन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है।
शिवराज सिंह ने पिछले 6 महीनों में सिर्फ झूठ बोला हैं-कमलनाथ
कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, मध्यप्रदेश के लोग जानते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 6 महीनों में सिर्फ झूठ बोला है और राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। मतदाताओं को अब कांग्रेस को राज्य के लिए काम करने का मौका मिलेगा।
People of #MadhyaPradesh know that Shivraj Singh Chouhan has just lied in the last 6 months and has done nothing for the development of the state. Voters will now give a chance to Congress to work for the state: Kamal Nath, Congress on by-elections for 29 state assembly seats pic.twitter.com/Kqnjq5hdW4
— ANI (@ANI) November 3, 2020
मध्यप्रदेश उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान दर्ज किया गया
Voter turnout of 11.48% recorded till 10 am in Madhya Pradesh by-elections.
— ANI (@ANI) November 3, 2020
Polling is being held for 28 seats in the state.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, यह लोकतंत्र को मजबूत करता है। आप सभी को वह सरकार चुनने के लिए मतदान करना चाहिए जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा कर सके। बाहर कदम बढ़ाइए और वोट कीजिए।
Voting is the soul of democracy, it strengthens democracy. All of you must vote to choose the govt that can fulfil your aspirations. Step out vote. Let"s make an "Atmanirbhar" Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chouhan
— ANI (@ANI) November 3, 2020
By-poll for 28 assembly seats is underway in the state. pic.twitter.com/tOgyyTCN29
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान
ग्वालियर: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में अपना वोट डाला
Gwalior: BJP leader Jyotiraditya Scindia cast his vote for the by-election to the state assembly constituency pic.twitter.com/Ypc4umqLBk
— ANI (@ANI) November 3, 2020
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उनकी पत्नी किरण तोमर ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उनकी पत्नी किरण तोमर ने ग्वालियर में अपना वोट डाला
Madhya Pradesh by-polls: Union Minister Narendra Singh Tomar and his wife Kiran Tomar cast their vote in Gwalior
— ANI (@ANI) November 3, 2020
Polling is being held for 28 seats in the state pic.twitter.com/5UhVtE1ZV9
Created On :   3 Nov 2020 10:01 AM IST