प्रात्यक्षिक के जरिए अंधश्रद्धा के प्रति किया जागरुक 

Made aware of superstition through Pratyaksh
प्रात्यक्षिक के जरिए अंधश्रद्धा के प्रति किया जागरुक 
गड़चिरोली प्रात्यक्षिक के जरिए अंधश्रद्धा के प्रति किया जागरुक 

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी ( गड़चिरोली) । अमरसिंग नाईक प्राथमिक व प्रभाकरराव बिसन माध्यमिक आश्रमशाला येडानूर के संयुक्त तत्वावधान में संत गाडगे बाबा के स्मृतिदिवस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति गड़चिरोली की ओर से वैज्ञानिक दृष्टिकोण व चमत्कार के पीछे का विज्ञान समझने के लिए प्रयोग का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक आश्रमशाला येडानूर के मुख्याध्यापक भाऊराव चव्हाण ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में माध्यमिक आश्रमशाला के मुख्याध्यापक नरेंद्र सालवटकर, प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर मराठा सेवा संघ गड़चिरोली के पूर्व जिलाध्यक्ष पांडूरंग नाागापुरे उपस्थित थे। वैज्ञानिक जाणीव शिक्षा प्रकल्प के राज्य सहकार्यवाहक विलास निंबोरकर ने भूत, प्रेत, भानामती, दैवी चमत्कार के पीछे का असली कारण क्या है। व बुआ, बाबा समाज को कैसे ठगते है। इस पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। अंनिस के जिला कार्याध्यक्ष विठ्‌ठलराव कोठारे ने प्रात्यक्षिक द्वारा नारियल से काली रिबन निकालना, खाली लोटे से पानी निकालना आदि तरह के प्रयोग कर दिखाए। अंनिस के गड़चिरोली शहर सहसचिव उपेंद्र रोहनकर ने भोंदूबाबा नीबू से खून कैसे निकालते है। जलता कपूर मुंह में कैसे लेते है। इस पर प्रात्याक्षिक कर दिखाया। 

Created On :   27 Dec 2022 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story