रेत घाट पर हुए हादसे में मशीन चालक की मृत्यु 

Machine driver dies in accident at sand ghat
रेत घाट पर हुए हादसे में मशीन चालक की मृत्यु 
चंद्रपुर रेत घाट पर हुए हादसे में मशीन चालक की मृत्यु 

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर।  रेत से ओवरलोड ट्रक फंस जाने के कारण पोकलेन मशीन की सहायता से ट्रक को निकालते समय हुए हादसे में मशीन चालक की मौत हो गई। दुर्घटना पोंभूर्णा तहसील के भिमणी स्थित रेत डंपिंग साइट पर होने की बात कही जा रही है लेकिन सूत्रों ने बताया कि, घटना रेत डंपिंग साइट  पर नहीं बल्कि गोंडपिपरी तहसील अंतर्गत लिखीतवाड़ा रेत घाट के नदी के दूसरे छोर पर, जो पोंभूर्णा तहसील अंतर्गत आता है, रविवार रात डेढ़ बजे के दौरान हुई है। घाट धारक व उनके भागीदारों ने इस घटना को रफादफा करने का प्रयास किया। मृतक का नाम चंद्रपुर निवासी अमोल नंदनकर है। 

ज्ञात हो कि, रात के समय पोकलेन मशीन द्वारा बड़े पैमाने पर नदी घाटों पर उत्खनन शुरू है, जिसकी खबरें दैनिक भास्कर ने समय-समय पर प्रकाशित की है। शासन-प्रशासन से साठगांठ के चलते व अधिकारियों की मौखिक अनुमति से रेत घाट धारक व भागीदारों द्वारा बेखौफ उत्खनन जारी है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में रविवार रात 1:30 बजे के करीब रेत घाट पर एक बड़ी घटना घटी। जानकारी के अनुसार रेत घाट पर तेलंगना के आदिलाबाद की 14 पहियावाले हायवा में 70 टन रेत भरी गई थी। ओवरलोड होने के चलते वह फंस गया।  हायवा को पोकलेन मशीन की सहायता से निकालने का प्रयास किया जा रहा था। हेल्पर मशीन चला रहा था और ऑपरेटर साइड दिखा रहा था। 

घाट पर मौजूद हायवा को मशीन द्वारा धक्का लगाते समय ऑपरेटर को मशीन का बूम लगने से उसकी मौत हुई। संपूर्ण मामले को रफा-दफा करने का प्रयास जारी : गोंडपिपरी के लिखित वाड़ा घाट पर मशीन से  अमोल नंदनवार नामक ऑपरेटर की मृत्यु हुई। इसके बाद घाट धारक व भागीदार पहुंचे। भागीदारों में कांग्रेस से जुड़े दो लोग हैं। दरम्यान पहुंचते ही मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक पोंभूर्णा या गोंडपिपरी पुलिस स्टेशन में हादसे की सूचना नहीं दी गई। बल्कि मृतक को उठाकर चंद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया। ट्रक द्वारा हादसा होने की झूठी जानकारी शहर पुलिस थाने मे दी गई। साठगांठ कर मामले को रफा-दफा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेत घाट धारक व भागीदार ने रातों-रात मशीनों को वहां से हटा दिया। यह मशीन किसी जैन नामक व्यक्ति की है, जिसे कांग्रेस से जुड़ा व्यक्ति किराए पर लेकर नदी घाट पर चला रहा था। 
 

Created On :   13 April 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story