चंद्रग्रहण : कार्तिक पूर्णिमा पर बंद रहेंगे मंदिरों के पट

Lunar eclipse: The doors of the temples will remain closed on Kartik Purnima
चंद्रग्रहण : कार्तिक पूर्णिमा पर बंद रहेंगे मंदिरों के पट
बुलढाणा चंद्रग्रहण : कार्तिक पूर्णिमा पर बंद रहेंगे मंदिरों के पट

डिजिटल डेस्क, खामगांव (बुलढाणा)। 8 नवंबर को आने वाले चंद्रग्रहण के कारण मंदिरों के पट सूतक काल से बंद रहेंगे। पिंपलगांव राजा रास्ते पर घाटपुरी यहां के श्री पंचमूखी हनुमान मंदिर स्थित श्री कार्तिक स्वामी मंदिर कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर  भक्तों के लिए दर्शन के लिए 7 नवम्बर 2022 पूर्णिमा को दोपहर 4 बजकर 15  मिनट से  रात 12 बजे तक मंदिर शुरू रहेगा। मंगलवार, 8 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा को चंद्रग्रहण होने कारण  सूतक  सूर्योदय से लग रहा है। चंद्रग्रहण दोपहर 2. 39  मिनट से शुरू होकर शाम 6.17  मिनट को समाप्त होगा। जिससे इस दिन सूर्योदय से शाम सात बजे तक मंदिर बंद रहेगा। कृतिका नक्षत्र बुधवार, 9 नवम्बर 2022  को होने से इस दिन सूर्योदय से बीच रात तक महिला भक्तों को मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा। दर्शन के लिए आनेवाली महिला भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। जिससे महिला भक्तों से दर्शन का लाभ लेने का आवाहन मंदिर विश्वस्तों ने किया हैं।

अमडापुर मोड़ का प्राचीन कार्तिक स्वामी मंदिर दर्शन के लिए खुला
स्थानीय अमडापुर मोड़ स्थित बालाजी संस्थानव्दारा संचालित श्री दत्त मंदिर यहां श्री कार्तिक स्वामी के प्राचीन मंदिर है। महिलाओं को साल में केवल एक बार कार्तिक पूर्णिमा को श्री कार्तिक स्वामी का दर्शन लेते आता हैं। उसके नुसार कार्तिक पूर्णिमा सोमवार, 7  से बुधवार, 9 नवम्बर तक मंदिर महिलाओं को दर्शन के लिए खुला रहेगा। महिला भक्तों ने दर्शन का लाभ लेने आवाहन श्री बालाजी संस्थान अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञाप्ति व्दारा किया हैं।

Created On :   6 Nov 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story