तीन दर्जन मवेशी बीमार, पशु चिकित्सा विभाग का अमला कर रहा मवेशियों का उपचार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लंपी वायरस से हड़कंप तीन दर्जन मवेशी बीमार, पशु चिकित्सा विभाग का अमला कर रहा मवेशियों का उपचार

भास्कर न्यूज मुंगवानी/सिवनी। क्षेत्र के मवेशियों में लंपी वायरस फैलने से हड़कंप मची हुई है। अभी तक करीब तीन दर्जन से अधिक मवेशियों में वायरस का अटैक है। दो मवेशियों की मौत हो चकी है। सभी बीमार पशुओं का इलाज कराया जा रहा है।  पशु चिकित्सा विभाग की टीम गांव में मौजूद है। फैलते वायरस को देखते हुए विभाग की टीम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। जो मवेशी स्वस्थ हैं उन्हें दूर रखा जा रहा है।

यहां फैला वायरस
जानकारी के अनुसार मुंगवानी के अलावा मारबोड़ी,हिनोतिया,जाम ,बाधी ,पांजरा ,हथनापुर ,मड़वा,भाटीवाडा,जैतपुर खुर्द ,मुंगवानी खुर्द, छिंदग्वार, मनौरी, गाडरवाड़ा  में वायरस फैला हुआ है।  पुसेरा और मुंगवानी में एक-एक गाय की मौत हो चुकी है। मवेशियों में फैलते लंपी वायरस को देखते हुए पशुपालकों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि पशुचिकित्सा विभाग की सेवाएं भी क्षेत्र में नहीं मिलती हैं। पर्याप्त स्टाफ भी नहीं हैं।

पहली बार इतना बड़ा प्रकोप
मुंगवानी और आसपास के गांवों में लंपी वायरस को लेकर विभागीय महकमे में भी हड़कंप है। संभवत: पहली बार बड़ी संख्या में मवेशियों पर लंपी वायरस फैला है। क्षेत्र के पशुचिकित्सा अधिकारी एक बरमैया का कहना है कि मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक आधा दर्जन गांव में इस वायरस से मवेशी बीमार हुए हैं। क्षेत्र में करीब पांच हजार मवेशी हैं।

इनका कहना है
मुंगवानी क्षेत्र में लपी वायरस फैला हुआ है। करीब 40 मवेशियों में इसका असर है। टीकाकरण किया जा रह है। पशु पालकों को सावधनी बरतने को कहा गया है।
डॉ राजेश ठाकुर, एडीडी, पशु चिकित्सा विभाग

Created On :   8 April 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story