- Home
- /
- पैनाल्टी शूट आउट मेें जीती लखनऊ और...
पैनाल्टी शूट आउट मेें जीती लखनऊ और तमिलनाडु की टीम, दो विदेशी खिलाडिय़ों के साथ उतरी मुम्बई को मिली हार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। न्यू ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिनप हुए दोनों मैच रोमांचक रहे। नामी खिलाडिय़ों के साथ ही मुंबई की टीम में दो विदेशी खिलाडिय़ों ने भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इसके बावजूद लखनऊ एवं तामिलनाडु की टीम को पैनाल्टी शूट आउट में जीत मिली। वहीं मुंबई की टीम विदेशी खिलाडिय़ों का लाभ नहीं उठा सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। पंकज स्टेडियम चांदामेटा में आयोजित स्पर्धा का पहला मैच सहारा लखनऊ एवं सोकर क्लब कलिकट केरल के बीच खेला गया।
मैच के 8वें मिनट में सहारा टीम के जर्सी नंबर 7 ने गोल किया। वहीं केरल के जर्सी नंबर 50 ने गोल कर हॉफ टाइम तक मुकाबला बराबरी पर पहुंचा दिया। दूसरे हॉफ में दोनों टीम बढ़त बनाने संघर्ष करती रही। बराबरी का मुकाबला होने से पैनाल्टी शूट के माध्यम से मैच का विजेता चुना गया। पैनाल्टी शूटआउट में लखनऊ ने 5-4 गोल से मैच जीता। मैच रैफरी अशरफ खान, राजेश कौशल, राशिद खान रहे। वहीं दूसरा मैच वायसीएफसी मुम्बई एवं तमिलनाडु पुलिस तमिलनाडु के बीच संघर्षमय रहा। दोनों ही टीमें अंतिम समय तक गोल करने में नाकाम रहीं। दो विदेशी खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 सेनेगल के कारलोस और जर्सी नम्बर 11 कामल शेख मुम्बई टीम से मैदान में उतरे थे। बराबरी का मुकाबला रहने से मैच का निर्णय पैनाल्टी शूट में निकला। जिसमें तमिलनाडु ने 5-4 गोल से मैच जीता। मैच रैफरी मोहम्मद वसीम, उत्तम कुमार एवं विनोद शर्मा रहे।
आज के मैच : मंगलवार को पहला मैच दानापुर एवं खेल युवक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा और दूसरा मुकाबला मदन महाराज क्लब भोपाल एवं सहारा लखनऊ टीम के बीच खेला जाएगा।
Created On :   1 Nov 2022 10:58 AM GMT