प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार

Love affair became the reason for murder, two accused arrested
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के लहगडुआ में सोमवार को एक युवक का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक महिला से प्रेम संबंध को लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद था। इसी विवाद मेें आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या की और अपने एक साथी के साथ मिलकर शव लहगडुआ औद्योगिक क्षेत्र ले जाकर फेंक दिया था।
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि मोहरली निवासी २५ वर्षीय रवि डोईफोड़े और गांव के सुनील उईके के बीच अच्छा परिचय था। दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था। रवि ने अपना पान ठेला सुनील को किराए पर दिया था। इसी दौरान रवि का सुनील के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध बन गए थे। रवि रविवार रात सुनील के घर गया था। यह बात सुनील को पता लग गई। चौरई से सुनील घर पहुंचा तो वहां रवि मौजूद था। इस दौरान दोनों का विवाद हो गया। विवाद में सुनील ने कुल्हाड़ी से हमला कर रवि की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सुनील ने अपने साथी प्रदीप इवनाती के साथ मिलकर बाइक से शव लहगडुआ औद्योगिक क्षेत्र ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी २४ वर्षीय सुनील पिता शिव कुमार उईके और २१ वर्षीय प्रदीप पिता मनीराम इवनाती को गिरफ्तार कर लिया है।
कुएं में फेंक दी थी कुल्हाड़ी-
हत्या के लिए इस्तेमाल कुल्हाड़ी आरोपी ने गांव के एक कुएं में फेंक दी थी। पुलिस ने मोटर लगाकर कुएं का पानी खाली कराया और कुल्हाड़ी बरामद की। इसके अलावा आरोपियों ने मृतक के मोबाइल स्विच ऑफ कर घाट परासिया के समीप एक पानी के गड्ढे में फेंके थे। वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में टीआई राकेश भारती, चौकी प्रभारी एकता सोनी, एएसआई अजय ङ्क्षसह बघेल, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र बिंदवारी, दीपक नायक, विनय श्रीवास्तव, शिवराज, आरक्षक अंकित जैन, संतोष पटले, सुमन उईके, अबरार, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, राजेश कुशवाहा शामिल है।

Created On :   6 July 2022 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story