धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Lord Parshurams birth anniversary will be celebrated with pomp
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
मध्य प्रदेश धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सर्व ब्राह्मण समाज पन्ना द्वारा भगवान श्री परशुराम का जन्म उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था। इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहते हैं भगवान परशुराम की जयंती हर साल अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। भगवान परशुराम ने सनातन संस्कृत के वैभव को बढ़ाने का कार्य किया। वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हर वर्ष परशुराम जयंती मनाई जाती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना 6वां अवतार लिया था। इसी वजह से अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जाती है।

इस वर्ष 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी। इसके एक दिन पहले अर्थात 21 अप्रैल को युवाओं द्वारा एक विशाल वाहन रैली निर्माणाधीन परशुराम मंदिर बाईपास रोड से प्रारंभ होकर पूरे शहर में भ्रमण करेगी तथा श्रीराम मंदिर में इसका समापन होगा। दूसरे दिन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भगवान परशुराम का जन्म उत्सव श्री रामजानकी मंदिर में मनाया जाएगा। इसके पश्चात शाम को एक विशाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भगवान परशुराम का एक विशेष रथ बनाया जा रहा है एवं नगर में विभिन्न जगह स्वागत की तैयारी चल रही है। विप्र समाज के लोग बड़े ही उत्साह से इस बार जयंती मनाएंगे। 

Created On :   28 March 2023 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story