प्रभु पंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी नहीं रहे ,समाधि विधि के दौरान शिष्य को पड़ा दिल का दौरा, मौत

Lord Panditaradhya Shivacharya Mahaswami is no more
प्रभु पंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी नहीं रहे ,समाधि विधि के दौरान शिष्य को पड़ा दिल का दौरा, मौत
हजारो  भक्तो ने  लिए अंतिम दर्शन ,  प्रभु पंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी नहीं रहे ,समाधि विधि के दौरान शिष्य को पड़ा दिल का दौरा, मौत

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। माजलगांव स्थित सदगुरू श्री तपोरत्न प्रभुपंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी महाराज  (94) का  देहांत  हो गया । शनिवार को  माजलगांव मठ में उनकी  समाधि विधि की गई। इस दौरान जगह जगह के भक्तों ने अंतिम दर्शन लिए। महाराज  पिछले पांच  से  सात  दशक  से  वीरशैव समाज के लिए कार्य करते रहे । उनका जन्म 2 सितंबर 1927को कर्नाटक के गुलबर्गा जिले में परूताबाद  में संगमा तथा श्री  शिवलिंगय्या हिरेमठ  स्वामी परिवार में  हुआ। माजलगांव मठ की ख्याति देशभर में पहुंचाकर वीरशैव समाज को प्रतिष्ठा दिलाई। उनके अंतिम समय हिमवत्केदार महापीठ के सदगुरू श्री भीमाशंकर लिंग शिवाचार्य महास्वामी महाराज सहित मराठवाडा जिले के विभिन्न जगहों  के मठाधिकारी समाज विधि में मौजूद थे।  माजलगांव के हजारों श्रद्धालुओं ने अंतिम दर्शन लिये। 
 
माजलगांव मठ के उत्तरधिकारी  : मठ उत्तरधिकारी श्री 108 चंद्रशेखर गुरु प्रभु पंडिताराध्य शिवाचार्य महाराज का पट्टाभिषेक कर माजलगांव के मठ उत्तरधिकारी बने

शिष्य ने समाधि विधि के दौरान ही दम तोड़ा 

माजलगांव मठ में सदगुरू श्री तपोरत्न प्रभुपंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी महाराज के  प्रिय शिष्य को दिल का दौरा पड़ने से समाधि विधि पर ही दम तोड़ दिया। विलास विठ्ठलाप्पा शेटे (45)यह सदगुरू स्वामी मठ के पुर्व मठाधिपति  श्री तपोरत्न प्रभुपंडिताराध्य शिवाचार्य महास्वामी महाराज के प्रिय शिष्य थे । समाधि विधि के दौरान अचानक  सीने में दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ़ हुई और वे गश खाकर गिर पड़े  भक्त उन्हें निजी अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरों मृत घोषित किया। 

Created On :   11 Sept 2021 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story