- Home
- /
- मध्य प्रदेश : सहायक आबकारी आयुक्त...
मध्य प्रदेश : सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के कई ठिकानों पर छापामारी हुई है। यह छापामारी की कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा की गई है। जानकारी अनुसार यह कार्रवाई देर रात से चल रही है। बेनामी संपत्ति के मामले में यह छापामारी हुई है। भोपाल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर और अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार छतरपुर में 12 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। खरे के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बता दें कि छापेमारी में 21 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।
#Correction Indore: Raids being conducted by Lokayukta* at properties of Alok Khare, Asst Commissioner in MP state excise dept, in matter of disproportionate assets. His properties in Bhopal, Indore, Raisen, Chhatarpurother locations being raided.(original tweet will be deleted) https://t.co/UMMxA7qmwl pic.twitter.com/5DWEUUaRKZ
— ANI (@ANI) October 15, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रायसेन में करीब 20 करोड़ का एक फार्म हाउस मिला है। वहीं 36 एकड़ और डाबर इमलिया में लगभग 21 एकड़ में फार्म हाउस है। छापेमारी में 21 लाख कैश बरामद भी किया गया है। बता दें कि छतरपुर निवास पर उनके पिता लालजी खरे रहते हैं। सागर लोकायुक्त की टीम द्वारा यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर हो रही है। लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी के अनुसार यह राज्य की सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इंदौर लोकायुक्त टीम की मदद से इंदौर में कार्रवाई हुई।
Chhatarpur: Raids are being conducted by Lokayukta at properties of Alok Khare, Assistant Commissioner in MP state excise department, in matter of disproportionate assets. His properties in Bhopal, Indore, Raisen, Chhatarpur and other locations are being raided. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/9o7HRnv8cd
— ANI (@ANI) October 15, 2019
जानकारी के अनुसार जब टीम इंदौर के ग्रेंड एक्सओटिका समेत एक अन्य जगह पर पहुंची तो उन्हें वहां ताला मिला। खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की। यह भी जानकारी भी सामने आ रही है कि रायसेन में खरे की पत्नी फलों की खेती कर रही हैं। खरे, इनकम टैक्स रिटर्न अपनी पत्नी के नाम से ही फाइल कर रहे थे।
Created On :   15 Oct 2019 10:03 AM IST