लोकायुक्त छापा : सरकारी इंजीनियर तारेश शुक्ला के घर से निकली करोड़ों की संपत्ति

Lokayukta raid on the government engineer Taresh Shuklas house rewa
लोकायुक्त छापा : सरकारी इंजीनियर तारेश शुक्ला के घर से निकली करोड़ों की संपत्ति
लोकायुक्त छापा : सरकारी इंजीनियर तारेश शुक्ला के घर से निकली करोड़ों की संपत्ति

डिजिटल डेस्क रीवा । आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने  नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय रीवा संभाग में पदस्थ उपयंत्री तारेश कुमार शुक्ला के घर में सुबह छापा मारा । इस छापा में उपयंत्री के पास करोंड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है । संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय रीवा संभाग में पदस्थ उपयंत्री तारेश कुमार शुक्ला के सतना जिले में स्थित आवास में छापामारी की कार्यवाही देर शाम तक जारी रही । इस कार्यवाही के दौरान सवा करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सामने आई है अभी और भी संपत्ति के उजागर होने का अनुमान है ।10 साल तक संविदा के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले राजेश कुमार शुक्ला वर्ष 2005 में नियमित हुए । इस सेवा अवधि के दौरान उनके द्वारा आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित किए जाने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय पहुंची जिसकी तस्दीक कराने के बाद प्रकरण कायम कर कोर्ट से वारंट हासिल कर उनके आवास में छापा मारा गया ।
आधा करोड़ से ज्यादा का मकान
उपयंत्री जिस मकान में रह रहे हैं उसकी कीमत छप्पन लाख से ज्यादा आंकी गई है । इस आलीशान भवन का निर्माण पर अभी भी चल रहा है इनके घर से जमीन की कई रजिस्ट्रियां भी मिली हैं जो 32 लाख से ज्यादा रुपए की हैं । उनके बैंक खातों में 13 लाख रुपए से ज्यादा धन मिला है । इनके पास एक  कार है घर से 3: 30 लाख रूपय के जेवरात मिले हैं । गृहस्थी का सामान 1400000 रुपए से ज्यादा का है वही नगदी के रूप में घर मैं 28 हजार 540 रुपए मिले । सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत नादान गांव में उपयंत्री के आवास में लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही से सनसनी फैल गई देर शाम तक लोकायुक्त का 25 सदस्य दल इनकी संपत्ति की पूरी जानकारी एकत्रित करने में जुटा रहा बैंकों से इनके ट्रांजैक्शन की जानकारी भी जुटाई जा रही है इनके बैंक लाकर भी सामने आए हैं जिसे खुलवाया जाएगा लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि अब तक की जांच में एक करोड़ 37 लाख की संपत्ति का पता चला है अभी और भी संपत्ति की जानकारी सामने आ रही है
 प्रारंभिक जांच में एक करोड़ 37 लाख की संपत्ति का आकलन ।
भवन निर्माण - 5633200
जमीन खरीदने - 3248303
बैंक में जमा - 1341459
वाहन क्रय में  - 879000
सोना चाँदी - 335372
नगद - 28540
इन्वेनट्री - 142243
वाहन में फ्यूल - 422223
नेशनल हाईवे 7 मैं 800 वर्ग फि ट जमीन - 400000

 

Created On :   9 March 2018 6:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story