- Home
- /
- लोकसभा चुनाव 2019: मप्र की 6 सीटों...
लोकसभा चुनाव 2019: मप्र की 6 सीटों पर 67.10 % से ज्यादा वोटिंग, मतदान कर्मियों का पहनाईं फूल माला
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर 67.10 प्रतिशत मतदान हुआ, सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हुई, हालांकि जिन मतदान केंद्रों पर 6 बजे के बाद भी लाइनें थी, वहां उसके बाद भी मतदान कराया गया। जानकारी क अनुसार मप्र में रात 8 बजे तक 67.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों की बात की जाए, तो सीधी में 66.82 प्रतिशत, शहडोल में 79 प्रतिशत, जबलपुर में 69.382 प्रतिशत, मंडला में 67.09 प्रतिशत, बालाघाट में 73.72 प्रतिशत और छिंदवाड़ा में 78.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। शाम 7 बजे से मतदान कर्मियों का वापस आना शुरू हो गया था, जिनका स्वागत अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर किया है।
बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक
युवा वोटर एवं बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सिविल लाइंस निवासी 85 बर्षीय लक्ष्मी देवी जैन जो व्हील चेयर पर चलती हैं, उन्होंने अपनी पुत्र वधू एवं पुत्री के साथ महाकौशल कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला, वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर प्रतीक भूषण मतदान करने नई दिल्ली से जबलपुर आए हैं। प्रतीक ने अपनी नानी के साथ त्रिमूर्ति स्कूल विजयनगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।
106 साल की बरसाती बाई ने किया मतदान
सिहोरा नगर के बूथ क्रमांक 168, बी डी हाईस्कूल में आजाद चौक वार्ड नम्बर पांच निवासी 106 साल की बरसाती बाई ने भी वोट डाला।
जायजा लेने शाम को पहुंची कलेक्टर-
कलेक्टर छवि भारद्वाज ने शाम को एमएलबी स्कूल पहुंचकर सामग्री वापसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, यदि शिकायत आती है, तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मतदान संपन्न कराकर लौटे दल का स्वागत
चुनाव संपन्न करवाकर एमएलबी पहुंचे प्रथम मतदान दल पिंक बूथ 229/98 बुनियादी स्कूल उत्तर विधानसभा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही जैसे-जैसे अन्य दल के सदस्य पहुंचे गए, उनका भी स्वागत किया गया।
जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 69.382 प्रतिशत
पाटन 72.048 प्रतिशत
बरगी 72.79 प्रतिशत
पूर्व 62.979 प्रतिशत
उत्तर 68.685 प्रतिशत
केंट 65.748 प्रतिशत
पश्चिम 65.067 प्रतिशत
पनागर 72.639 प्रतिशत
सिहोरा 75.798 प्रतिशत
छिंदवाड़ा मतदान क्षेत्र में मतदान 78.48 प्रतिशत-
जुन्नारदेव 79.499 प्रतिशत
अमरवाड़ा 84.4578 प्रतिशत
चौरई 75.9896 प्रतिशत
सौसर 82.9273 प्रतिशत
छिंदवाड़ा 70.4927 प्रतिशत
परासिया 74.1997 प्रतिशत
पांढुर्णा 83.4619 प्रतिशत
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में 73.72 प्रतिशत मतदान
बैहर 74.84 प्रतिशत
लांजी 74.84 प्रतिशत
परसवाड़ा 77.86 प्रतिशत
बालाघाट 75.06 प्रतिशत
वारासिवनी 76.54 प्रतिशत
कटंगी 68.74 प्रतिशत
बरघाट 76.31 प्रतिशत
सिवनी 66.45 प्रतिशत
मंडला लोकसभा क्षेत्र में 67.9 फीसदी मतदान
शहपुरा 65.40 प्रतिशत
डिंडौरी 62.12 प्रतिशत
बिछिया 66.04 प्रतिशत
निवास 68.82 प्रतिशत
मंडला 67.47 प्रतिशत
केवलारी 76.16 प्रतिशत
लखनादौन 66.68 प्रतिशत
गोटेगांव 63.36 प्रतिशत
शहडोल में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत
जयसिंहनगर 76.98 प्रतिशत
जैतपुर 75.56 प्रतिशत
कोतमा 67.28 प्रतिशत
अनूपपुर 74.03 प्रतिशत
पुष्पराजगढ़ 72.34 प्रतिशत
बांधवगढ़ 64.44 प्रतिशत
मानपुर 76.13 प्रतिशत
बड़वारा 59.52
Created On :   29 April 2019 10:24 PM IST