- Home
- /
- अमरावती के कई मतदान केंद्रों पर...
अमरावती के कई मतदान केंद्रों पर बिगड़ी ईवीएम , अधिकारी व प्रत्याशियों ने किया मतदान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती लोकसभा हेतु दूसरे चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर शुरु हुई। किंतु शहर व ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आने के चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। हालांकि संबंधित मतदान केंद्र के सहायक चुनाव अधिकारी ने तत्काल मुख्यालय में सूचना देने के बाद तकनीशियन ने मतदान केंद्र पहुंचकर ईवीएम को दुरुस्त किया। खबर लिखे जाने तक शहर के बडनेरा उर्दू स्कूल मतदान केंद्र क्र. 280 के ईवीएम में गड़बड़ी आने से मतदान की प्रक्रिया 45 मिनट तक बाधित रही।
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर बाहर मंडप लगाए गए है, ताकि कतार में खड़े मतदाता छांव में खड़े रह सके। लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर यह व्यवस्था न किए जाने से मतदाताओं को कड़ी धूप में दोपहर के समय कतार में खड़े रहकर पसीना बहाते हुए मतदान का इंतजार करना पड़ रहा था।
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मैदान में उतरी कांग्रेस-राकांपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा ने अपने पति विधायक रवि राणा के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुबह 8 बजे मतदान किया। इसी तरह पालकमंत्री प्रवीण पोटे व विधायक सुनील देशमुख ने भी राधानगर स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने सपत्नीक व जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा खत्री, पुलिस आयुक्त संजय बावीस्कर ने सेंट थॉमस शाला के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इन अधिकारियों ने मतदान कर सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी भी निकाली।
गुरुवार को सुबह 7 बजे से अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक शुरु हुई। सुबह 7 से 9 बजे तक अमरावती लोकसभा में आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्र में कुल 6.86 फीसदी मतदान हुआ था। पश्चात सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी दिखाई दी। सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 19.49 था। दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
हनुमान नगर स्थित जीवन ज्योति स्कूल के मतदान केंद्र कक्ष क्र. 1 में ईवीएम मशीन शुरु ही नहीं हुई। जिससे मतदान प्रक्रिया 1 से डेढ़ घंटा देरी से शुरु हो पाई। इसके अलावा पठाण चौक स्थित एसोसिएशन स्कूल के मतदान केंद्र 122 के कक्ष क्र. 7 में ईवीएम में खराबी आने से मतदान कुछ समय प्रभावित रहा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में से भी ईवीएम में खराबी आने से मतदान कुछ समय प्रभावित होने की खबर है।
Created On :   18 April 2019 3:21 PM IST