- Home
- /
- मतदान लोकसभा चुनाव : नागपुर में...
मतदान लोकसभा चुनाव : नागपुर में दोपहर 3 बजे तक 38.35 प्रतिशत मतदान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। सुबह से मतदान केन्द्रों में लाइन देखी जा रही है। सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान केंद्र संख्या 216 पर वोट डाला। केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नितीन गडकरी ने महल स्थित मनपा कार्यालय में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले टेकड़ी गणेश मंदिर में पहले पूजा की पश्चात परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सुबह 10.45 बजे मतदान करने पहुंचे। उन्होंने धरमपेठ के कार्पोरेशन स्कूल में मतदान किया।
नागपुर में दोपहर 3 बजे तक 38.35 प्रतिशत मतदान।
नागपुर के योगेन्द्र नगर मराठी स्कूल में 7.55 बजे मतदान शुरू हुआ। वोटिंग शुरू होते ही मशीन में प्रॉब्लम,वोटिंग लिस्ट में नाम न मिलने से लोग परेशान।
हिंगना के एक केंद्र पर evm मशीन बंद।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नाथमामा काले ने 8 अप्रैल को अपना 99 जन्मदिन मनाया। 100 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यवतमाल के नेर तहसील में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। अब तक सिर्फ 37 मतदाताओं ने वोट डाला है। यहां लोगों ने बहिष्कार का आंदोलन चलाया था, जिसका असर देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्र सूने पड़े हैं।
बड़े कैंपस वाले मतदान केंद्र सड़क और पोलिंग बूथ तक की दूरी बहुत ज्यादा है। वहां वरिष्ठ नागरिकों को चलने में परेशानी हो रही है। व्हील चेयर या रिक्शा की सुविधा नहीं है।
नागपुर में 3 बजे तक 38.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे ने अलह ही अंदाज में साइकिल से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे। सांसद महात्मे ने नागपुर के विवेकानंद नगर स्थित मतदान केंद्र में साइकिल से जाकर मतदान किया, उन्होंने इस मौके पर कहा कि 'मैं साइकिल से वोट डालने इसलिए पहुंचा, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। अच्छी सेहत और पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी ने साइकिल चलाना चाहिए। डॉ विकास महात्मे बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं । प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक हैं और उन्होंने 1 लाख से अधिक लोगों के आंखों का निःशुल्क आपरेशन किया है ,जिसके लिए उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। वे महाराष्ट्र में धनगर समाज के नेता हैं और धनगर समाज को आरक्षण दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।
रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी कृपाल तुमाने ,कांग्रेस प्रत्याशी किशोर गजभिये , राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकासजी महात्मे, पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार ,महापौर नंदाताई जिचकार , पूर्व मंत्री मंत्री अनिल देशमुख , एनसीपी के युवा नेता सलील देशमुख व दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी मतदान किया।
नागपुर के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में पार्वती नगर जीवन शिक्षण विद्यालय में बूथ पर दो मशीनें काम नहीं कर रही थी जिससे लोगों को इंतजार करना पड़ा। इसी तरह प्रशासन की तरफ से वोटिंग की पर्चियां नहीं बांटी गई । कर्मचारी पोलिंग बूथ परिसर में ही लोगों के नाम ढूंढकर वोटरों को पर्ची देने का काम कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से सामने आ रही खामियों के चलते मतदाताओं को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वर्धा में पहले चरण के लिए मतदान शुरु होने में देरी हुई। वर्धा में बने वोटिंग बूथ पर 7 के बजाय 7 बजकर 20 मिनट पर मतदान शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक लोगों की लंबी कतारें लगने के बाद जब वोटिंग शुरू न होने के बारे में पूछा गया तो कहा गया कि अभी वोटिंग मशीन की सील ही नहीं खुली। सील खुलने में लगे समय के करीब 20 मिनट बाद लोग मतदान कर सके।
ज्योति अमगे ने किया वोट
यवतमाल में मतदान केंद्र में गुलाब देकर मतदाताओं का स्वागत किया गया।
भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी सुबह 9.30 बजे महल क्षेत्र में मनपा स्कूल के रूम नंबर 3 में मतदान किया। उनके परिवार से कांचन गडकरी, निखिल गडकरी, सारंग गडकरी भी मौजूद रहें। सुबह 11 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
Created On :   11 April 2019 10:49 AM IST