- Home
- /
- पशुधन विकास अधिकारी 10 हजार रुपए की...
पशुधन विकास अधिकारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। सरकारी योजना के तहत लाभार्थी का अनुदान मंजूर करने के लिए 10 हजार रुपए की िरश्वत लेने के मामले में चामोर्शी के पशुधन विकास अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मंगलवार की सुबह 11 बजे यहां के पशुधन कार्यालय में एसीबी द्वारा की गयी इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम चामोर्शी निवासी डा. सागर पोपट डुकरे (32) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता लाभार्थी को मुर्गी पालन योजना के तहत 2 लाख 25 हजार रुपए का अनुदान मंजूर हुआ था। अनुदान की यह राशि देने के लिए सोमवार, 9 मई को चामोर्शी के पशुधन विकास अधिकारी डा. डूकरे ने लाभार्थी से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मंगलवार को रिश्वत देने की तिथि तय हुई। लेकिन लाभार्थी ने इसकी शिकायत गड़चिरोली के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी। शिकायत के प्राप्त होते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर सुबह 11 बजे डा. डुकरे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी डा. डुकरे के खिलाफ चामोर्शी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र गरड, पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठौड, पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, सहायक फौजदार ढोरे, पुलिस नाईक पद्मगिरवार, संगोजी, महिला पुलिस सिपाही वसाके, घोरमोडे, वडेट्टीवार आदि ने की।
Created On :   11 May 2022 12:50 PM IST