तीन दिन में पकड़ाई लाखों की शराब, 11आरोपी गिरफ्तार

Liquor worth lakhs caught in three days, 11 accused arrested
तीन दिन में पकड़ाई लाखों की शराब, 11आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई तीन दिन में पकड़ाई लाखों की शराब, 11आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।   धूलिवंदन त्योहार में शराब की जमकर बिक्री होने की आशंका को देखते हुए गड़चिरोली शहर पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम आरंभ की है। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों में कुल 1 लाख 92 हजार 540 रुपए की शराब जब्त की है। इन मामलों में कुल 11 शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है।  बता दें कि, प्रति वर्ष गड़चिरोली शहर में होली और धूलिवंदन पर्व पर शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री की जाती है। तीन दिन पूर्व ही शराब का अवैध रूप से परिवहन कर गड़चिरोली पहुंचायी जाती है। 

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ िवशेष मुहिम आरंभ की है। इस मुहिम के तहत 13 मार्च को गड़चिरोली तहसील के अलोणी जंगल क्षेत्र में 70 हजार रुपए की महुआ शराब जब्त कर एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया। वहीं 14 मार्च को 2 कार्रवाइयों में 2 विक्रेताओं को गिरफ्तार कर 11 हजार रुपए  की महुआ और देसी शराब जब्त की गयी। 15 मार्च को कुल सात कार्रवाइयों में 31 हजार 540 रुपए की शराब जब्त कर 7 विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं बुधवार, 16 मार्च को 80 हजार रुपए की देसी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।


 

Created On :   17 March 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story