मप्र से जगदलपुर ले जाई जा रही 5 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार 

Liquor worth 5 lakhs being taken from MP to Jagdalpur seized, two arrested
मप्र से जगदलपुर ले जाई जा रही 5 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार 
छत्तीसगढ़ मप्र से जगदलपुर ले जाई जा रही 5 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क , रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने भानपुरी में  5 लाख की शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर लग्जरी गाडिय़ों में मध्य प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे, जिसे बस्तर में खपाने की तैयारी थी। लेकिन, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई।   एक ने अपना नाम विष्णु सिंह (32) निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दूसरे ने अपना नाम दिलीप कटरे (35) निवासी दुर्ग का होना बताया।  इनके पास से करीब 401 लीटर शराब बरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक, बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर -कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर चार पहिया वाहन में कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना पर भानपुरी में जवानों ने चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान कोंडागांव की तरफ से एक एसयूवी आई। पुलिस ने उसे रुकवाया और तलाशी ली, जिसमें जवानों ने करीब 1240 नग शराब की सील पैक बोतल बरामद की। गरिफ्तार दोनों आरोपियों ने शराब मध्य प्रदेश से लेकर आना बताया है। 

Created On :   28 Nov 2022 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story