सिरोंचा में शराब तस्करी का पर्दाफाश, माल सहित पकड़ाए आरोपी

Liquor smuggling exposed in Sironcha, accused caught with goods
सिरोंचा में शराब तस्करी का पर्दाफाश, माल सहित पकड़ाए आरोपी
गड़चिरोली सिरोंचा में शराब तस्करी का पर्दाफाश, माल सहित पकड़ाए आरोपी

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)।  मूसलाधार बारिश के बीच शहर पुलिस ने शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए शराब समेत तकरीबन 5 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब विक्रेताओं में तेलंगाना राज्य के कोटापल्ली निवासी संतोष बक्कया येलादी (28),  राजशेखर लिंगय्या कुम्मरी (28), चेन्नुर निवासी रमेश मदनय्या मासानी (52), नरेंद्र शंकरय्या जडाला (48) और गोपीनाथ सुब्बाराम बोरेले (30) का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात बारिश का लाभ उठाते हुए तहसील के अंकिसा में बड़े पैमाने पर शराब पहुंचाने की जानकारी स्थानीस पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही रात करीब 2 बजे के दौरान कालेरश्वर सड़क के इमरान ढाबे के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। इस समय वाहन क्रमांक टी. एस. 19 एफ. 3666 और वाहन क्रमांक ए. पी. 09 ए. एल. 9230 संदेहास्पद स्थिति में पाये जाने पर पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को रोका। इस समय दोनों वाहनों से 1 लाख 30 हजार 560 रुपए की शराब बरामद की। पुलिस ने शराब जब्त कर सभी पांचों शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 लाख 1 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई सिरोंचा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुहास शिंदे, पुलिस निरीक्षक विश्वास जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक किशन कांदे, हवालदार प्रकाश बोडके, गजानन चव्हाण आदि ने की। 
 

Created On :   14 July 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story