- Home
- /
- पाला में फिर शुरू हुआ शराबबंदी...
पाला में फिर शुरू हुआ शराबबंदी अभियान
डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। तहसील के श्रीक्षेत्र पाला में शराबबंदी अभियान गांव की महिलाओं, सरपंच के साथ ही युवाओं ने शुरू की है। इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। निर्विरोध ग्राम पंचायत में 100% शराबबंदी लागू होने के बाद अब गाँव की महिलाएं शराबबंदी के मामले में सामने आई है। गांव मोर्शी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लेकिन शराब की नई शुरू हुई बिक्री का युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और युवाओं के स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए श्रीक्षेत्र पाला की महिलाओं ने फिर से पहल की है। शराब की नई शुरू हुई बिक्री को रोकना आवश्यक है। शराब की लत के कारण कई परिवार उजड़ चुके हैं। इसके मद्देनजर शराबबंदी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सरपंच अजय राउत, उप सरपंच चंपतराव नेवारे, पुलिस पटेल सागर साठे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, खरीदी बिक्री संघ के उपाध्यक्ष मोरेश्वर गुड़गे, कैलास तटस्कर, नितिन गुढे, राजू ठाकरे, ज्ञानेश्वर इंगोले, मंदा दंडाले, शीला रैकवार, कांता उबाले, मीना गायकी, भारती दंडाले सहित अन्य महिलाएं शामिल हुई। शराब बेचने वालों को महिलाओं ने सख्त चेतावनी दी है कि शराब बिक्री बंद करे।
Created On :   16 Dec 2022 2:36 PM IST