- Home
- /
- स्प्रिंकलर खरीदने का झांसा देकर...
स्प्रिंकलर खरीदने का झांसा देकर 2.85 लाख का चूना
डिजिटल डेस्क, अकोला। एग्रो एजेंसी के संचालक से 10 स्प्रिकलर खरीद कर आरोपियों ने धनादेश दिया था। तय समय में रकम अदा न किए जाने के कारण आरोपी के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं हो पाई। जिससे अमरावती जाकर छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ धोखाधडी की। एग्रो एजेंसी की संचालक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ जालसाजी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। खदान पुलिस थाने में प्रमोद नगर कौलखेड निवासी 35 वर्षीय सुवर्णा नंदकुमार राऊत ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी जय गजानन एग्रो एजेंसी नामक दुकान बार्शिटाकली में है। इस दुकान का काम उनके पति नंदकुमार राऊत देखते हैं। उनके परिचय के नितिन ढोरे ने अमरावती जिले के दर्यापुर तहसील के ग्राम उमरी बाजार निवासी दिलीप मानसिंग पवार को घर लाकर परिचय करवाया।
बातचीत के दौरान दिलीप ने बताया कि वे परतवाडा में स्थित क्रिश्चन मिशनरी संस्था में नौकरी करते है। उनकी संस्था को आदिवासी किसानों को 100 से 125 स्प्रिंकलर का वितरण करना है। फिलहाल उन्हें 10 स्प्रिंकलर मूल्य 2 लाख 85 हजार के चाहिए। इसके लिए वे उन्हें धनादेश दे रहे हैं लेकिन उक्त रकम उन्हें समय के पूर्व ही अदा कर देंगे। उनकी बातों पर विश्वास कर स्प्रिंकलर वाहन क्रमांक एम एच 27 बी एक्स 3106 के चालक अंजनगांव सुर्जी तहसील के ग्राम टाकरखेड निवासी चेतन म्हैसने के नाम से बनाकर भेज दिया। आरोपी द्वारा दी गई समयावधि में रकम न मिलने के कारण उनके पति ने नितिन ढोरे के साथ अमरावती जाकर जानकारी संग्रहित करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी दिलीप पवार ने कई लोगों के साथ इसी तरह का फर्जीवाडा किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया।
Created On :   5 Oct 2021 4:16 PM IST