प्रॉपर्टी डीलर के 5 हत्यारों को उम्र कैद

Life imprisonment for 5 killers of property dealer
प्रॉपर्टी डीलर के 5 हत्यारों को उम्र कैद
अन्य आरोपी बरी प्रॉपर्टी डीलर के 5 हत्यारों को उम्र कैद

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।  नागपुर सत्र न्यायालय ने प्रॉपर्टी डीलर के 5 हत्यारों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषियों में अजित सातपुते (25), शिवशक्ति नगर, रितेश उर्फ गब्बू गुप्ता (20), वानाडोंगरी, राकेश उर्फ छोटू वाघमारे (22), नरसाला, सूरज उर्फ बावा कैथवास  (22), चंद्रमणि नगर और अमित उर्फ मारबल अंडरसहारे (23), दत्तवाड़ी का समावेश है। उन्हें भादंवि की धारा 302, 149 के तहत उम्र कैद और 5000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में अन्य आरोपी अशोक खोब्रागड़े (36), आंबेडकर नगर, वाड़ी, सुनील चुनारकर  (34), कलमेश्वर, देवकुमार राणे (34), कामठी को ठोस सबूतों के अभाव में बाइज्जत  बरी किया गया है। इस प्रकरण में एक आरोपी विधि संघर्षग्रस्त बालक है। एक आरोपी की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है। मामले में सरकार की ओर से सरकारी वकील कल्पना पांडे ने पैरवी की। 

यह है मामला : वाड़ी पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, आरोपियों की प्रॉपर्टी डीलर रोशन कांबले से पुरानी रंजिश थी। अजित सातपुते ने पहले भी एक हत्या की थी। इस प्रकरण में सातपुते को जल्दी गिरफ्तार किया जाए, इस मांग को लेकर रोशन कांबले के नेतृत्व में लोगों ने रास्ता रोको आंदोलन किया था। सातपुते इसी बात से कांबले का गुस्सा करता था। 12 जुलाई 2014 को जब रोशन अपने कार्यालय में बैठा था, तभी आरोपी वहां आ पहुंचे और रोशन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, उसकी मौत हो गई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने यह फैसला दिया है।

Created On :   28 Feb 2023 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story