- Home
- /
- छह ड्राइविंग स्कूल के लाइसेन्स रद्द
छह ड्राइविंग स्कूल के लाइसेन्स रद्द
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ड्राइविंग स्कूल द्वारा ग्राहकों का बोगस पंजीयन दिखाकर हेवी वाहन लाइसेन्स बनाने का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिसके चलते आरटीओ विभाग ने जिले के 6 ड्राइविंग स्कूल के लाइसेन्स 6 माह के लिए रद्द करने से अन्य ड्राइविंग स्कूल में हड़कंप मच गया है। ऐसे में संबंधित ड्राइविंग स्कूल की जांच-पड़ताल शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक नंदुरबार पुलिस ने परतवाड़ा से दो वाहन बरामद किए थे। इस मामले की जांच-पड़ताल में पता चला था कि ड्राइविंग लाइसेन्स द्वारा हेवी वेहिकल के फार्म 5 में फर्जीवाड़ा किया गया है। जहां आरटीओ कार्यालय में बोगस तरीके से पंजीयन कर 33 वाहनों का अमरावती आरटीओ के माध्यम से ट्रान्सफर किया गया है। इसकी सूचना प्रादेशिक परिवहन अधिकारी काे पता चलते ही तुरंत जिले के 6 ड्राइविंग स्कूल के लाइसेन्स रद्द किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुणवंत ड्राइविंग स्कूल, तांबटकर ड्राइविंग स्कूल, अंबाई ड्राइविंग स्कूल, ओमसाई ड्राइविंग स्कूल, गजानन ड्राइविंग स्कूल, गुहे ड्राइविंग स्कूल के लाइसेन्स रद्द किए गए हैं। बता दें कि आरटीओ विभाग द्वारा ड्राइविंग स्कूलों को उपलब्ध कराई गई आईडी के माध्यम से एलएमवी, टीआर प्रकार के हेवी वाहनों के लिए लाइसेन्स दिए जाते हैं। पश्चात ड्राइविंग स्कूल द्वारा फार्म 5 आरटीओ में दाखिल किया जाता है। जिससे संबंधित व्यक्ति ने उस ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग सिखी है, यह तय होता है। पश्चात उस व्यक्ति का टेस्ट ड्राइव लेकर लाइसेन्स जारी करता है। लेकिन संबंधित ड्राइविंग स्कूल द्वारा फार्म 5 में गडबडी करते हुए आरटीओ में सबमिट किया गया। जिससे यह फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   14 Oct 2022 3:47 PM IST