- Home
- /
- विंध्य में हार से सबक मिली है, इस...
विंध्य में हार से सबक मिली है, इस बार ऐतिहासिक जीत होगी : कमलनाथ
डिजिटल डेस्क, शहडोल। पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में विंध्य में आए परिणाम से सबक सीखा है। इस बार पूरा विश्वास है कि विंध्य में ऐतिहासिक जीत होगी। सोमवार को यहां गांधी चौक पर आयोजित जनसभा से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए श्री नाथ ने कहा, प्रदेश में 18 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है। ऐसा कोई वर्ग नहीं जो परेशान नहीं है। किसान खाद, बीज के लिए भटक रहे हैं, छोटे व्यापारियों की अपनी समस्या है। प्रदेश में आर्थिक स्थिति चौपट है। घटता उत्पादन और व्यापार सबके लिए चिंता का विषय है। मप्र में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक हर चीज में भ्रष्टाचार है।
सरकार आने पर रिलायंस से करेंगे चर्चा
शहडोल के लालपुर में संचालित रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘ बिना अनुबंध के गैस निकाली जा रही है तो 11 महीने बाद सरकार आने पर रिलायंस से चर्चा करेंगे कि गैस का सही उपयोग हो।’ उन्होंने कहा कि मैं सौदा करके कुर्सी पर बैठने वालों में नहीं हूं। मैने सौदा नहीं किया। विधायक आते थे इतना पैसा मिला है, मैने कहा मौज करो। मैं सौदा करके कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
Created On :   7 Nov 2022 4:23 PM GMT