बालिकाओंं पर हमला करनेवाला तेंदुआ हुआ कैद

Leopard who attacked girls was imprisoned
बालिकाओंं पर हमला करनेवाला तेंदुआ हुआ कैद
चंद्रपुर बालिकाओंं पर हमला करनेवाला तेंदुआ हुआ कैद

डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर) । पिछले 15 दिनों में आयुध निर्माणी चांदा के सेक्टर 4 के क्वार्टर में दो बालिकाओं पर हमला करने वाले तेंदुए को 9 अक्टूबर की रात पिंजरे में कैद कर लिया गया।   वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तेंदुए को भद्रावती वनपरिक्षेत्र के नर्सरी में रखा गया है। 

चंद्रपुर के विभागीय वन अधिकारी खाडे, सहायक उपवनसंरक्षक निकिता चौरे व वन परिक्षेत्र अधिकारी हरिदास शेंडे के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक विकास शिंदे,बीट वनरक्षक धनराज गेडाम तथा वन कर्मचारी, सार्ड वन्यजीव संस्था के श्रीपाद भाकरे, अमोल कूचेकर, अनुप येरने, प्रणय पतरंगे, आशीष चायकाटे, इम्रान पठान, शैलेश पारेकर आदि के सहयोग से तेंदुए को पिंजरे में कैद कर वनविभाग के नर्सरी में रखा गया। वरिष्ठों के आदेश अनुसार उसे े जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया जानेवाला है। बता दें कि आयुध निर्माणी चांदा के क्वार्टर में इस तेंदुए ने आतंक मचा रखा था, जिससे यहां के नागरिकों में भय व्याप्त था। 

क्वार्टर परिसर में हमेशा ही बाघ, तेंदुआ तथा अन्य वन्यप्राणियों का विचरण रहता है। यह क्षेत्र ताड़ोबा से सटा हाेने के कारण यहां वन्यप्राणियों का वास्तव रहता है।  इसी के साथ अास-पास के क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संर्घष भी बढ़ गया है। आए दिन  लोगों को वन्यजीव नजर आ रहे हैं। पिछले माह 14 सितंबर को भद्रावती शहर के खापरी रामटेके सोसाइटी के एक घर की मुर्गियों का शिकार करने गया तेंदुआ मुर्गियों के घर में फंस गया था।  इसकी जानकारी भद्रावती वनपरिक्षेत्र के अधिकारी को मिलने पर कर्मचारी घटनास्थल पर दाखिल होने के बाद स्थिति  पर नियंत्रण पाया गया था। इस घटना में तेंदुए को बेहोश करके उसे वनविभाग के पिंजरे में बंद कर जंगल में छोड़ा गया था। इसके बाद परिसर में दहशत फैली हुई थी। 
 

Created On :   11 Oct 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story