- Home
- /
- वायरल वीडियो से वीएमवी परिसर के...
वायरल वीडियो से वीएमवी परिसर के नागरिकों में तेंदुए की दहशत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय गवर्नमेंट इंजीनियरिंग परिसर में पिछले डेढ़ महीने से दिखाई देनेवाला तेंदुआ पिछले सप्ताह विएमवि परिसर में दिखाई देने के कारण वनविभाग ने वीएमवी परिसर में ट्रैप कैमरे लगाकर महाविद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थियों को अलर्ट कर दिया था। इसी बीच मंगलवार को सुबह किसी शरारती तत्व ने एक वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने से परिसर में तेंदुए को लेकर विद्यार्थियोंं मेंं दहशत बढ़ने की जानकारी मिली है। किंतु वनविभाग का कहना है कि वायरल वीडियो विएमवि परिसर का नहीं है। मंगलवार को सुबह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज के पीछे स्थित ग्रीन कॉटन कालोनी परिसर के युवाओं के ग्रुप पर किसी ने एक वीडियो वायरल किया। इस वीडियो में एक सूखेे पेड़ पर बैठे तेंदुए पर दो श्वान भौंख रहे है। उसी समय तेंदुआ नीचे उतरता और दोनों श्वान के पीछे भागने लगता। जिस पेड़ से तेंदुआ नीचे उतर रहा वह किसी डामरीकरण की सड़क को लगकर रहनेवाला पेड है और वह नजारा किसी भव्य मैदान के बगीचे का लगता है। लेकिन अमरावती वनविभाग के आरएफओ नवरे ने कहा कि वायरल वीडियो विएमवी परिसर का नहीं है। सुबह ही उन्होंने इस परिसर को भेंट दी। विएमवी कालेज परिसर में छह ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
Created On :   12 Oct 2022 2:38 PM IST