- Home
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की...
अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
डिजिटल डेस्क, बीड। महामार्ग से रस्ता पार कर रहे तेंदुए को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तेंदुए ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया ।
जानकारी के मुताबिक जिले के गेवराई शहर के नजदीक शारदा इंग्लिश स्कूल के सामने गेवराई -बीड महामार्ग पर तेंदुआ रस्ता पार कर रहा था उसी वक्त तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरों से टक्कर मारकर मौके से भाग निकला । खबर चारों ओर फैलने से मौके पर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।वनविभाग व पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा व पोस्टमार्टम कर तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया । आगे की जांच वनविभाग कर रहा है ।
भोजन व पानी की तलाश में भटक आते हैं वन्यजीव
यहां बता दें कि लगातार बढ़ रही धूप के चलते वन्यजीव पानी की तलाश में गांव व शहर की ओर रुख कर रहे हैं। अक्सर रात के समय ही यह वन्यजीव पानी की तलाश में भटकते है। इसलिए रात के समय लोगों से सावधानी बरतने की सलाह वन विभाग ने दी है।
Created On :   17 April 2022 5:07 PM IST