वन विभाग ने शिवालिक रेंज में छोड़ा कोर्ट में पकड़ा गया तेंदुआ
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद कोर्ट से रेस्क्यू किए गए तेंदुए को शिवालिक रेंज सहारनपुर में छोड़ दिया गया है। गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ कहां से आया, ये अभी तक पता नहीं चल सका है। पांच घंटे की मशक्कत के बाद पकड़े गए तेंदुए को इलाज के बाद शिवालिक रेंज सहारनपुर में ले जाकर छोड़ दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि तेंदुआ कोर्ट परिसर में हमले से एक दिन पहले ही आ चुका था और करीब 14 घंटे बाद आक्रामक हुआ।
बुधवार को तेंदुए ने गाजियाबाद कोर्ट में हमला कर करीब 10 लोगों को जख्मी कर दिया था। रात ढाई बजे लोहे के चैनल से कोर्ट बिल्डिंग में घुसा था। कोर्ट प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मंगलवार रात करीब ढाई बजे तेंदुआ पहली बार देखा गया। पीएसी कैंप के सामने बिल्डिंग में ऊपर जाने के लिए लोहे का जो चैनल लगा हुआ है, वो उस वक्त खुला हुआ था और इसी चैनल के जरिये तेंदुआ बिल्डिंग में घुस गया।
मंगलवार रात और बुधवार को दिनभर तेंदुआ कहां रहा, ये जानने के लिए बाकी सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। बता दें कि कोर्ट परिसर में बुधवार शाम 4 बजे लोगों की नजर तेंदुए पर पड़ी। इसके बाद वो आक्रामक होता चला गया और करीब 10 लोगों पर हमला किया। 5 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार रात करीब 9 बजे उसको पकड़ा जा सका। गुरुवार दोपहर बाद इस तेंदुए को शिवालिक रेंज में ले जाया गया। सहारनपुर जिले की बड़कला रेंज के करौंदी जंगल में तेंदुए को छोड़ दिया गया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Feb 2023 1:30 PM IST