- Home
- /
- बालक पर हमला कर आधा किमी तक घसीटते...
बालक पर हमला कर आधा किमी तक घसीटते ले गया तेंदुआ
डिजिटल डेस्क, कोरपना (चंद्रपुर)। अपने माता-पिता के साथ खेत में गए एक 11 वर्षीय बालक नितीन आत्राम पर रविवार की शाम तेंदुए ने हमला कर जंगल में आधा किमी तक घसीटता ले गया जिसमें बालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के साथ ही हिंसक पशुओं के हमलों में जनवरी से अब तक मरने वालों की संख्या 51 हो गई है।
कोरपना तहसील के बेलगांव जांभुला खेत में काम रहे अपने माता-पिता के साथ नितीन गया था। उसके माता पिता काम कर रहे थे। शाम को 5 बजे नितीन खेत के मेड पर रखा टिफिन लेने के लिए गया उसी समय अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे लगभग आधा िकमी तक घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया। यह देखकर चरवाहे देवराव धुर्वे ने शोर मचाना शुरू किया जिससे तेंदुआ बालक को छोड़कर भाग गया। तत्काल उसके माता पिता और चरवाहा बालक के पास पहुंचे किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से खेत में काम करने वालों में दहशत फैल गयी है।
अब तक 51 लोगों की गई जान
घटना के साथ ही चंद्रपुर जिले में जनवरी से अब तक हिंसक पशुओं के हमले में मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। जिसमें 44 बाघ के हमले में और 7 तेंदुए के हमले में मरे हैं। जिले में वन्यजीवों के अधिवास का क्षेत्र कम पड़ने की वजह से अनेक हिसंक पशु गांव के पास जंगलों में अपना निवास बना लिया हैं और इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।
वनविभाग ने किसानों से की सतर्कता बरतने की अपील
वनविभाग ने खेतों में काम पर जाने वाले किसान, खेतिहर मजदुूरों को सावधानी बरतने की अपील की है। खेत में जाते समय अकेले न जाए, झुंड में जाते हुए एक दूसरे से बात करते रहे, खेत में काम करते समय पर एक व्यक्ति चौकीदारी करते हुए इधर उधर नजर बनाये रखे जिससे इस प्रकार हिंसक पशुओं के हमले से बचा जा सके। क्योंकि कोरपना तहसील के अनेक खेत में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ दिखाई दे रहा है। इसलिए किसान और मजदूरों ने तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की मांग की है।
Created On :   26 Dec 2022 2:08 PM IST