खेत में बने गहरे पानी की टंकी में डूबने से तेंदुए व श्वान की मौत

Leopard and dog died due to drowning in a deep water tank built in the field
खेत में बने गहरे पानी की टंकी में डूबने से तेंदुए व श्वान की मौत
वन विभाग की टीम पहुंची खेत में बने गहरे पानी की टंकी में डूबने से तेंदुए व श्वान की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना तहसील के पठारी क्षेत्र दाभा येरगांव स्थित एक खेत में बने गहरे पानी की टंकी में रविवार को एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। वन विभाग के जानकारों की मानें तो शनिवार को क्षेत्र के जंगल से यह तेंदुआ शिकार की तलाश में खेत के समीप पहुंचा होगा। श्वान का शिकार करने के क्रम में पानी की टंकी में गिरा और नहीं निकल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। विजय काकडेे नामक किसान के खेत में पानी की यह टंकी है। टंकी करीब 8 फीट गहरा होने की वजह से तेंदुए को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला।  

सुबह किसान ने देखा : सुबह विजय काकड़े खेत में पहुंचा। टंकी में तेंदुआ और श्वान को मृत अवस्था में देख इसकी जानकारी वन विभाग को दी। हिंगना वन परिक्षेत्र अधिकारी आशीष निनावेे, राज्य वन्यजीव सलाहकार सदस्य कुंदन हाते, मानद वन्यजीव रक्षक अविनाश लोंडे, सौरभ सुखदेवे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां किसान विजय काकडे और विपिन नायर मौजूद थे। खेत में बने 2.5 मीटर गहरे पानी की टंकी में 5 से 6 साल उम्र की मादा तेंदुआ मृत अवस्था में नजर आईं। श्वान भी टंकी में मृत पाया गया। वन विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी नागपुर के उपवनरक्षक डॉ. भारत सिंह हांडा, सहायक वनरक्षक एस टी काले और पशुधन विकास अधिकारी लांजेवार को दी। पोस्टमार्टम कर तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। पानी में डूबने से तेंदुए की मौत की पुष्टि की गई है। तेंदुए का पोस्टमार्टम पशुधन विकास अधिकारी डॉ. लांजेवार, डॉ. सैयद बिलाल अली और डॉ. मयूर काटे के नेतृत्व में किया गया।
 

Created On :   27 Sept 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story