ड्यूटी छोड़कर शासकीय निवास पर जुुआ खेलने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर ड्यूटी छोड़कर शासकीय निवास पर जुुआ खेलने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्यूटी छोड़कर शासकीय निवास में जुआ खेलते और धूम्रपान करते मिले नवीन कामठी थाने के चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के नाम विलास पालांदुरकर, सुरेंद्र शेंडे, राजू लिखार, अनिकेत सांगडे है। दरअसल, लकड़गंज थाने के सहायक पुलिस आयुक्त सचिन थोरबोले गत दिनों रात करीब 1.30 बजे नवीन कामठी थाने में पहुंचे, तो यह चारों कर्मचारी नदारद थे। पता किए जाने पर यह चारों शासकीय निवास के अंदर जुआ खेलते और धूम्रपान करते हुए मिले। चारों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस उपायुक्त श्रवण दत्त के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

विभागीय जांच के आसार : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवीन कामठी पुलिस थाने में तैनात हवलदार विलास पलांदूरकर, सुरेंद्र शेंदरे, राजू निखार आैर अनिकेत सांगले की दो दिन पहले रात में गश्त ड्यूटी थी। वह वाहन लेकर गश्त पर निकले, लेकिन कुछ ही समय बाद चारों पास में ही बने पुलिस क्वार्टर में जुआ खेलने बैठ गए। इसी दौरान सहायक पुलिस आयुक्त थोरबोले गश्त पर निकले। वाहन से जाते समय उन्होेंने चारों कर्मचारियों को वर्दी में ही ताश पत्ते खेलने की जानकारी मिली। चारों को फटकारने के बाद उपायुक्त श्रवण दत्त के पास उन्होंने शिकायत की। दत्त ने प्राथमिक जांच के आदेश दिए। जांच के बाद मंगलवार को चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए चारों पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच भी की जाने वाली है।

महकमे में खलबली : इस संबंध में दत्त ने उक्त चारों पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा था। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण उपायुक्त श्रवण दत्त के अगले आदेश तक चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों के निलंबित किए जाने से शहर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। चर्चा है कि कई पुलिसकर्मी रात में ड्यूटी नशे की हालत में करते हैं। ऐसे औचक निरीक्षण किए जाने पर कई थाने के अधिकारी-कर्मचारी बेनकाब हो जाएंगे।
 

Created On :   26 April 2023 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story