वन विभाग की एनओसी के इंतजार में अटके हीरा खदानों के पट्टे, तुआदारों ने सौंपा ज्ञापन

Leases of diamond mines stuck waiting for NOC of forest department, Tuadars submitted memorandum
वन विभाग की एनओसी के इंतजार में अटके हीरा खदानों के पट्टे, तुआदारों ने सौंपा ज्ञापन
पन्ना वन विभाग की एनओसी के इंतजार में अटके हीरा खदानों के पट्टे, तुआदारों ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। हीरा खदानों से आजीविका चलाने वाले सैकडों तुआदारों ने 13 मार्च को कलेक्टर और खनिज अधिकारी को आवेदन सौंपकर वन विभाग के एनओसी सिस्टम को बंदकर हीरा खदान के पट्टे शीघ्र बनवाने की मांग की है। तुआदारों ने बताया कि वह लंबे समय से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान संचालित करते रहे हैं कभी वन विभाग की एनओसी की जरूरत नहीं पडी। हाल ही में कलेक्टर द्वारा टास्क फोर्स की बैठक में हीरा खदान के लिए वन विभाग की एनओसी अनिवार्य कर दी गई है जिससे अब हीरा खदानों के पट्टे नहीं बन पा रहे हैं। क्योंकि वन विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं की जा रही है। ऐसे में हजारों तुआदार और मजदूर बेरोजगारी की कगार पर पहुंच चुके हैं। हीरा खदानें बंद होने से हजारों मजदूरों को पलायन करना पडेगा और हीरा कार्यालय में हीरा भी जमा नहीं हो पाएंगे जिससे शासन का राजस्व भी बंद हो जाएगा। तुआदारों ने अतिशीघ्र यह नियम बंद कर पन्ना जिले के मुख्य रोजगार को बचाने की मांग की गई है। 

Created On :   14 March 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story