लघु सिंचाई योजनाएं अंतर्गत डूब भूमि पर वर्ष 2021-22 के खरीफ एवं रबी फसल के लिये पट्टे 30 जून तक प्राप्‍त!

Lease for kharif and rabi crops of 2021-22 for submerged land under minor irrigation schemes till 30 June!
लघु सिंचाई योजनाएं अंतर्गत डूब भूमि पर वर्ष 2021-22 के खरीफ एवं रबी फसल के लिये पट्टे 30 जून तक प्राप्‍त!
लघु सिंचाई योजनाएं अंतर्गत डूब भूमि पर वर्ष 2021-22 के खरीफ एवं रबी फसल के लिये पट्टे 30 जून तक प्राप्‍त!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर गॉधीसागर बॉध संभाग कार्यपालन यंत्री श्री ए.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर बॉध की लघु सिंचाई योजनांए एवं गॉधीसागर जलाशय का जलस्‍तर(आर.एल.) 1312 फीट से नीचे तट पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2021- 22 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने के लिये डूब से प्रभावित व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 21 कार्यालयीन समय में हल्‍का अनुसार कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेगे।

हल्‍का खड़ावदा, बालोदा, चचावदा एवं बंजारी(गांधीसागर डूब क्षेत्र) अनुविभागीय अधिकारी, गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्र. 2 गरोठ, हल्‍का कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्‍का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र के समस्‍त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी, गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्र. 2 गरोठ एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2021 तक आवेदन प्राप्‍त किये जाएगें।

Created On :   18 May 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story