- Home
- /
- हाथ-भट्ठी के शराब अड्डे पर एलसीबी...
हाथ-भट्ठी के शराब अड्डे पर एलसीबी का छापा, एक धराया
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। स्थानीय अपराध शाखा के दल ने शहर थाना अंतर्गत गवलीपुरा तलाव फैल परिसर में चल रही शराब की हाथभट्ठी पर छापा मारकर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मौके से 2 लाख 94 हजार रुपए का माल जब्त किया है। हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम जवाई नगर, तलाव फैल निवासी रमजान छोटू उचे (45) बताया गया है। कार्रवाई गुरुवार 24 नवंबर को तड़के की गई। शहर के गवलीपुरा तलाव फैल परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से हाथभट्ठी द्वारा महुआ की शराब बनाए जाने की गुप्त सूचना एलसीबी दल को मिली थी। दल ने गुरुवार की सुबह उक्त स्थान पर छापा मारने पर गवलीपुरा तलाव फैल परिसर में तालाब के किनारे रमजान छोटू ऊंचे पत्थर के चूल्हे पर लोहे के ड्रम में हाथभट्ठी द्वारा महुआ की शराब निकालते पाया गया। मौके से 50 लीटर महुआ की शराब, 70 टयूब में 1400 लीटर सड़ा हुआ महुआ और अन्य सामग्री इस प्रकार कुल 2 लाख 94 हजार रुपए का माल जब्त किया है। तलाव फैल निवासी रमजान छोटू ऊंचे और हाथभट्टी मालिक खन्नू रायलीवाले (50) के खिलाफ यवतमाल शहर थाने में अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई एलसीबी के एपीआई विवेक देशमुख, बंडू डांगे, अजय डोले, महेश नाईक, रजनीकांत मडावी आदि ने की है।
Created On :   25 Nov 2022 3:09 PM IST