लातूर जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम में शामिल किया जाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । लातूर से भाजपा सांसद सुधाकर श्रंगारे ने सोमवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए तत्काल विशेष फंड उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की।
सरकार को लातूर जिले के मौजूदा हालातों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि जिले में पानी की कमी के कारण यहां से पहले ही सारे उद्योग पलायन कर चुके है और उद्योंगों के अभाव में यहां भारी बेरोजगारी फैली हुई है। पिछले दो सालों की अति-वृष्टि के कारण जानमाल का इतना नुकसान हो गया है कि अब इस जिले की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बरबाद हो गई है और यह जिला अब महाराष्ट्र के अन्य पिछड़े जिलों में शुमार हो गया है।
सांसद ने नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस जिले को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्विकसित किए जाने की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जिला हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है, लिहाजा इसे केंद्र की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक कार्यक्रम में शामिल किया जाए और जिले के चहुंमुखी विकास के लिए तत्काल रुप से विशेष फंड उपब्ध कराया जाए।
Created On :   21 March 2023 12:15 PM IST