अत्याधुनिक तकनीक से नापी जाएगी जमीन, खरीदी जाएंगी 15 रोवर मशीन

Land will be measured with state-of-the-art technology, 15 rover machines will be purchased
अत्याधुनिक तकनीक से नापी जाएगी जमीन, खरीदी जाएंगी 15 रोवर मशीन
चंद्रपुर अत्याधुनिक तकनीक से नापी जाएगी जमीन, खरीदी जाएंगी 15 रोवर मशीन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर जिले की जमीन की अत्याधुनिक तकनीक और रफ्तार से नापजोख के लिए जिला प्रशासन 15 रोवर मशीन खरीदनेवाला है। इससे भूमिअभिलेख कार्यालय में प्रलंबित मामलों का जल्द निपटारा हो पायेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी विनय गौडा जी.सी. ने कहा कि, रोवर मशीन जैसी अाधुनिक तकनीक की सहायता से जमीन का नापजोख कर भूमि अभिलेख विभाग ने मामलों का निपटारा करें व नागरिकाें को तत्परता से सेवा देने के निर्देश दिए हैं। दरम्यान जमीन नापने के  लिए आवेदन किए ग्राम वेंडली के गोपीचंद रघुनाथ नागापुरे को जिलाधिकारी ने भेंट दी। इस समय भूमि अभिलेख विभाग के जिला अधीक्षक प्रमोद घाडगे ने प्लेनटेबल, ईटीएस मशीन व रोवर मशीन द्वारा जमीन नापजोख काम का प्रात्यक्षिक जिलाधिकारी को करके बताया।
 

Created On :   11 Nov 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story