मप्र के 28वें राज्यपाल बने लालजी टंडन, HC के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

मप्र के 28वें राज्यपाल बने लालजी टंडन, HC के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, जयवर्धन सिंह, सुखदेव पांसे,पीसी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जीतू पटवारी सहित मंत्री और विधायक राज्यपाल के पद-ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 

 

 

बता दें लालजी टंडन, आनंदीबेन पटेल की जग मप्र के राज्यपाल मनोनीत किए गए हैं। आनंदीबेन पटेल को यूपी का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 को हुआ। टंडन को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का करीबी माना जाता था।

लालजी टंडन का राजनीतिक सफर वर्ष 1960 में शुरू हुआ था। टंडन दो बार पार्षद और दो बार विधानपरिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। 2009 में लखनऊ से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए थे। मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में टंडन नगर विकास मंत्री रह चुके हैं। वहीं कुछ समय के लिए नेता प्रतिपक्ष भी रहे। 


 

Created On :   29 July 2019 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story