सीसी सडक़ निर्माण में लाखों खर्च, समस्या जस की तस, ग्राम पंचायत बरुका का मामला, घर के सामने बनाई सडक़, मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा

सीसी सडक़ निर्माण में लाखों खर्च, समस्या जस की तस,  ग्राम पंचायत बरुका का मामला, घर के सामने बनाई सडक़, मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा
मध्य प्रदेश सीसी सडक़ निर्माण में लाखों खर्च, समस्या जस की तस, ग्राम पंचायत बरुका का मामला, घर के सामने बनाई सडक़, मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभागीय मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरुका में शासकीय राशि दुरुपयोग का बड़ा मामला सामने आया है। यहां वार्ड क्रमांक 3 में सीसी सडक़ निर्माण के दौरान आदिवासी परिवारों के घर के सामने तो सडक़ बना दी गई, लेकिन मुख्य मार्ग तक सडक़ नहीं बनने से इन परिवारों को सीसी सडक़ का लाभ नहीं मिल रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि सडक़ बनने के बाद भी बारिश के मौसम में कीचड़ से परेशानी पूर्व की तरह ही है। आदिवासी परिवारों की मांग है कि पंचायत ने सडक़ बनाई थी तो मुख्य मार्ग से जोडऩा चाहिए। 

डीपीआर में प्रावधान 

सीसी सडक़ निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत बरुका के सचिव अंकित गौतम ने बताया कि पूर्व में डीपीआर में ही प्रावधान था कि सडक़ आबादी से आबादी के बीच बनानी है। इस कारण जहां घर हैं, वहीं सडक़ बनी है। मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए अब प्रस्ताव बनाएंगे।

Created On :   1 Nov 2022 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story