- Home
- /
- अमरावती : तीसरी मंजिल से गिरने से...
अमरावती : तीसरी मंजिल से गिरने से मजदूर की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, अमरावती । तीसरी मंजिल पर प्लंबर का काम कर रहे मजदूर उमेश पांडे की नीचे गिरकर मौत हाेने का मामला सामने आया है। यह घटना पत्रकार काॅलोनी परिसर में घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पत्रकार काॅलोनी परिसर स्थित अपार्टमेंट में सिद्धार्थ नगर निवासी उमेश रमेश पांडे (39) वहां पर हमेशा प्लंबिंग का काम किया करता था। शुक्रवार की सुबह 9 बजे से ही उमेश पांडे व उसके दो साथी पत्रकार कालोनी में पहंुचते हुए प्लंबिंग का काम शुरू किया ही था तभी तीसरे मंजिल पर उमेश पांडे का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे जा गिरा। जिससे पांडे के सिर पर गंभीर चोट आने से वह गंभीर जख्मी हुआ और जगह पर ही उसकी मौत हो गई। पश्चात आसपास के मजदूरों ने तुरंत पांडे को जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। गाडगे नगर पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।
Created On :   20 Dec 2022 3:10 PM IST