कोटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Kotwar Sangh submitted memorandum to the Chief Minister regarding its demands
कोटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पन्ना कोटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 4 सूत्रीय मांगे शामिल हैं जिसमें मध्य प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे। विलंब होने पर कोटवारों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमि धारी कोटवारों को भूमि स्वामी स्वत्व प्रदान किया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त ना किया जावे एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी 1 ग्राम में 1 से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में उक्त कोटवार पद समाप्त ना किया जावे पूर्व की तरह यथावत रखा जावे। ग्राम में मौजूद सेवा भूमि संबंधित ग्राम कोटवार को दी जावे राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पद पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावे। गौरतलब हो कि कोटवार संघ द्वारा अपना आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। 21 फरवरी को मध्य प्रदेश की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को तहसील के कोटवारों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था।

24 फरवरी को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम जिले के सभी कोटवारों द्वारा ज्ञापन दिया गया था और आज निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 10 मार्च को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन तथा कामबंद हड़ताल की शुरुआत कर दी गई है। इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मानी गई तो 20 मार्च को प्रदेश के सभी 38000 हजार कोटवारों द्वारा भोपाल में धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, आमरण अनशन एवं जेल भरो आंदोलन तथा मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर अपने बच्चों सहित कोटवारों के परिवारों की दयनीय स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

Created On :   11 March 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story