मशीन में अँगूठा लगवा लेने के बाद राशन नहीं देता कोटेदार
डिजिटल डेस्क,पन्ना। सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से सभी पात्र गरीबों को नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध हो इसके लिए तमाम तरह से निगरानी की व्यवस्था की है। खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों के आधार कार्ड के जरिए बायोमैट्रिक केवाईसी पहचान लिंक की गई है और पीओएस मशीन में बायोमैट्रिक अँगूठा लगने के बाद मशीन से जो खाद्यान्न संबधी पर्ची उससे खाद्यान वितरण की व्यवस्था की गई है किन्तु सरकार द्वारा तकनीकी रूप से किए गए कड़े प्रबंधों के बावजूद खाद्यान वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारी जिन्हें विक्रेता अथवा सेल्समेन कहा जा रहा है गरीबों को खाद्यान वितरण करने के मामले में हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार द्वारा बनाए गए सिस्टम को चालाकी के साथ तोडने में माहिर विके्रताओं द्वारा दुकान से खाद्यान्न वितरण कार्य बाद में शुरू कर दिया है। विक्रेता खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों से पहले पीओएस मशीन में अँगूठा लगवाकर ऑनलाइन वितरण अपलोड कर देते है और बाद में राशन का वितरण किया जाता है। इस मनमर्जी की वितरण व्यवस्था में गरीबों को नियमित रूप से राशन नहीं मिलने की लगातार शिकायतेंं सामने आ रही है। पन्ना जिले देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरा से पहँुची बडी संख्या में महिलाओं ने आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर के नाम पर एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उनके पंचायत की जो राशन की सरकारी दुकान है उससे उन्हें चार माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। विक्रेता गांव में आकर मशीन में अँगूठा लगवा लेता है और नियमित रूप से राशन नही मिलता। महिलाओं ने बताया कि इसके चलते ज्यादातर लोगों को नियमित रूप से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा और हम सभी लोग परेशान है। विके्रता द्वारा खाद्यान्न इस तरह से प्रदाय किया जाता रहा है कि किसी को इस माह दे दिया तो अगले माह नही दिया शिकायत करने पर विक्रेता उनकी कोई बात नहीं सुनता बल्कि उलटी धमकियां भी देता है बरहाल गरीब ग्रामीण महिलाओं की खाद्यान्न के संबंध में सामने आई शिकायत के बाद प्रशासन से निष्पक्ष जांच कार्यवाही की अपेक्षा की गई है।
Created On :   15 March 2023 3:28 PM IST