- Home
- /
- कोण्डागांव : प्रवासी मजदूरों के लिए...
कोण्डागांव : प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार काउंसिलिंग मेले 6 जुलाई से होंगे प्रारंभ
- प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार काउंसिलिंग मेले 6 जुलाई से होंगे प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर होगी काउंसिलिंग: दक्षता एवं योग्यता अनुसार श्रमिकों को रोजगार दिलाने प्रशासन का प्रयास कोण्डागांव, 05 जुलाई 2020 लॉकडाउन के उपरांत विभिन्न राज्यों से कई श्रमिक छत्तीसगढ़ वापिस लाये गए है। जिनमे से कई लोंगों को अपने रोजगार के एक मात्र साधन से हाँथ धोना पड़ा था। परन्तु राज्य शासन के आदेशानुसार सभी प्रवासियों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान किया जाना है। जिसके तहत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को रोजगार काउंसिलिंग मेलों के माध्यम से सभी प्रवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । जिसके तहत जिले के पांचों विकासखण्डों में अलग-अलग दिनों में रोजगार काउन्सिलिंग मेलों का आयोजन किया जाना है। इसके अनुसार 6 जुलाई को बडेराजपुर के जनपद पंचायत भवन विश्रामपुरी, 8 जुलाई को जनपद पंचायत केशकाल, 9 जुलाई को जनपद पंचायत फरसगांव, 10 जुलाई को जनपद पंचायत माकड़ी एवं 13 जुलाई को जनपद पंचायत कोण्डागांव में कॉउंसलिंग की जाएगी। सभी कॉउंसलिंग सत्र प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होंगे। क्रमांक-366/गोपाल
Created On :   6 July 2020 5:44 PM IST