कोल्हे हत्याकांड : एनआई की टीम फिर पहुंची अमरावती 

Kolhe murder case: NI team again reached Amravati
कोल्हे हत्याकांड : एनआई की टीम फिर पहुंची अमरावती 
संदिग्ध से घंटों पूछताछ कोल्हे हत्याकांड : एनआई की टीम फिर पहुंची अमरावती 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती सहित देशभर में बहुचर्चित कोल्हे हत्याकांड मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अभी भी बारीकी से की जा रही है। जहां  एनआईए का एक दल अमरावती में दाखिल होकर बिरयानी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ किए जाने की जानकारी है।  केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले को चार माह से अधिक का वक्त बीत गया है। लगभग 11 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक एनआईए ने की है। लेकिन यह मामला बेहद संवेदनशील रहने से  इस मामले की जांच अभी भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है। जिसके अनुसार जाांच में कई तरह के चाैंकानेवाले खुलासे सामने आए ंहै। एनआईए का एक दल वाहन से गुरुवार की सुबह अमरावती दाखिल हुआ। पश्चात स्थानीय पुलिस की सहायता से अलग-अलग क्षेत्र में जाकर जांच की। जहां यास्मीन नगर से 30 वर्षीय एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। पश्चात कोतवाली थाने में डेरा डाल संदिग्ध से एक बंद कमरे में घंटों तक पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति का कनेक्शन बिरयानी पार्टी से जोड़ा जा रहा है। जहां उमेश कोल्हे की हत्या करने के बाद एक छोटे से हॉल में जश्न के तौर पर बिरयानी पार्टी की गई थी। जिसमें संबंधित व्यक्ति भी शामिल था। इसके अलावा कोल्हे हत्याकांड के पहले जिन लोगों को फोन पर धमकी दी गई थी, उन संदिग्ध आरोपियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

Created On :   25 Nov 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story