युवक की हत्या सहित जानिए नागपुर की अहम वारदातें

Know important incidents of Nagpur including murder of youth
युवक की हत्या सहित जानिए नागपुर की अहम वारदातें
क्राइम युवक की हत्या सहित जानिए नागपुर की अहम वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यशोधरा नगर थानांतर्गत हत्या की वारदात हुई। घटना को तीन से चार हमलावरों ने रंजिश के चलते अंजाम दिया है।  घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी सह दल-बल मौके पर पहुंचे थे। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।  मृतक आवेश खान पठान (27)नामक व्यक्ति रज्जा टाउन, कपिल नगर का बताया जा रहा है। रविवार की रात आठ से नौ बजे के दौरान तीन से चार हमलावरों ने आवेश का पीछा किया। पीली नदी चौक के पास गणेश नामक भोजनालय के सामने आवेश हमलावरों के हाथ लगा। इसके बाद घातक शस्त्रों से उस पर प्रहार किए। हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए आवेश ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। इस बीच किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर इसकी सूचना दी। जहां से सूचना पाकर संबंधित थाने के अधिकारी दल-बल मौके पर पहुचे। काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान हो पाई है। माना जा रहा है की रंजिश के चलते घटित प्रकरण को अंजाम दिया गया है। हमलावरों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

नागपुर के व्यक्ति को मालेगांव में गोली मारी
अंजाम दिए जाने की आशंका है। इस बीच मालेगांव पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस मृत व्यक्ति के परिजनों को ढूंढ़ रही है। मृतक की पहचान महल तुलसीबाग निवासी माधव पवार के रूप में हुई है।  कोतवाली थाने में माधव पवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। नागपुर से लगभग 220 किलोमीटर की दूरी पर वाशिम जिले के मालेगांव में फुगारी कुटे गंाव के पास खेत में किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसके सिर में गोली दागी गई है। शव की पहचान होने के बाद मालेगांव पुलिस ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। उन्हें शव का फोटो भेजा गया, जिससे पुलिस माधव के पूर्व मकान मालिक के घर पहुंची। उसने फोटो देखकर मृत व्यक्ति माधव पवार होने की जानकारी दी, लेकिन पांच वर्ष पूर्व उसके घर में किराए से रहता था। उसकी पत्नी लकड़गंज थाना क्षेत्र में कहीं रहती है। घटना की सूचना देने के लिए उसकी पत्नी को तलाश किया जा रहा है। हत्या क्यों और किसने की इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है,  जांच के लिए मालेगांव का पुलिस दल दो दिन के भीतर नागपुर पहुंचने की संभावना है।

फुटाला तालाब में शव मिला
अंबाझरी थानांतर्गत फुटाला तालाब में व्यक्ति का शव मिला है। दमकल की मदद से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। राऊत ले-आउट मानकापुर निवासी मुकेश अजाबराव भोयर था। वह निजी काम करता था। शनिवार की शाम किसी कारण के चलते उसने फुटाला तालाब में छलांग लगाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। इस बीच दमकल की मदद से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जांच जारी है।
 
दुकान से लाखों की नकदी उड़ाई
 दुकान से लाखों रुपए की नकदी उड़ाई गई है। लकड़गंज थानांतर्गत दरमियानी रात में हुई इस घटना के दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। नेहरू पुतला के पास मस्कासाथ में शंकर ट्रेडिंग नाम से होलसेल किराना और ड्रायफ्रूड की दुकान है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में किसी ने दुकान का शटर टेड़ाकर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 8 लाख 7 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल कुल 8 लाख 8 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया। इतनी बड़ी रकम दुकान में रखने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

व्यापारी का पुत्र आकाश अडवानी (26) तुलसी नगर निवासी का कहना है की उसके पिता मोहन अडवानी दो दिन के लिए बाहर गए थे। जिससे दुकान आकाश ही संभाल रहा था। दो-तीन दिन से बैंकों को अवकाश होने के कारण उसने नकदी दुकान में रखी थी। जिस पर किसी ने हाथ साफ किया है। घटित प्रकरण को अंजाम देते हुए आरोपी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है, हालांकि घटना को टिप देकर अंजाम दिए जाने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बीच घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान के नौकरों से भी पूछताछ जारी है। वरिष्ठ निरीक्षक पराग पाेटे के आदेश पर उपनिरीक्षक शिंदे ने प्रकरण दर्ज किया। 
  
गश खाकर महिला मोटरसाइकिल से गिरी
दिघोरी निवासी शिला राजेश सिंह (53) नामक महिला शनिवार की सुबह पौने नौ बजे पति की मोटरसाइकिल (एमएच 49 एडी 3896) पर बैठकर जा रही थी। इस दौरान चक्कर आने से वह चलती मोटरसाइकिल से हिंगना रोड पर गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की। घटित वाकये को हिंगना थाने में आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज िकया गया है।

बस में लड़की ने उड़ाए आभूषण
वर्धा जिले के सेलु निवासी मीरा भोजराज दंडारे (44) है। शनिवार को वह वर्धा से नागपुर बस में सफर कर रही थी। मीरा के पीछे वाली सीट पर बैठी लड़की ने अपनी थैली मीरा के बैग पर रखी थी। नागपुर आने के बाद उज्वल नगर स्थित बस स्थानक पर मीरा उतरी, तो उसे बैग की चेन खुली दिखी। बैग में डिब्बी में रखा 96 हजार रुपए का मंगलसूत्र भी गायब था। वह लड़की से पूछती तब तक बस आगे निकल गई थी। मीरा ने दर्ज शिकायत में पीछे बैठी लड़की पर ही मंगलसूत्र चोरी करने का आरोप लगाया है। सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

समृद्धि प्रोजेक्ट का लाखों रुपए का माल चोरी
निर्माणाधीन समृद्धि प्रोजेक्ट का लाखों रुपए का माल चोरी हो गया। रविवार को नई कामठी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। कामठी रोड स्थित खैरी गांव के पास निर्माणाधीन समृद्धि प्रोजेक्ट है। इसके लिए वहां पर 11 डीवाई पाइप लाकर रखे गए थे, जो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में चोरी हो गए। पाइप की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। घटित प्रकरण के उजागर होने से सुपरवाइजर जुगनु सत्यसेवक, अजनी नई कामठी निवासी की शिकायत पर रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

फुटाला तालाब में शव मिला
अंबाझरी थानांतर्गत फुटाला तालाब में व्यक्ति का शव मिला है। दमकल की मदद से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। राऊत ले-आउट मानकापुर निवासी मुकेश अजाबराव भोयर था। वह निजी काम करता था। शनिवार की शाम किसी कारण के चलते उसने फुटाला तालाब में छलांग लगाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। इस बीच दमकल की मदद से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जांच जारी है।

परिवार की मौजूदगी में उड़ाए आभूषण
कोराड़ी थानांतर्गत चोरी हो गई। परिवार की मौजूदगी में सोेने के आभूषण उड़ाए गए हैं। रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। बजरंग नगर निवासी प्रदीप ढेपे (42) है। मित्रों के साथ वह पर्यटन स्थल पचमढ़ी की सैर करने गया था। घर में उसकी पत्नी, बच्चे और भाई का परिवार था। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में जब परिवार के सदस्य सो रहे थे, तभी किसी ने घर में प्रवेश कर बेडरुम की अलमारी से 1 लाख 16 हजार रुपए के सोने के आभूषण चोरी किए। इससे परिवार में हड़कंप मचा रहा। इस बीच मामले की पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है, जांच जारी है।


 

Created On :   13 Sept 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story