- Home
- /
- नांदेड़ के किवला तालाब का काम करेगा...
नांदेड़ के किवला तालाब का काम करेगा जलसंसाधन विभाग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शंकरराव चव्हाण विष्णुपुरी परियोजना में शामिल नांदेड़ शहर के करीब का किवला भंडारण तालाब का काम जल संसाधन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले को मंजूरी दी। शंकरराव चव्हाण विष्णुपुरी परियोजना के लिए पांचवी संशोधित प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है। इस परियोजना में किवला तालाब का समावेश है। इसके अनुसार जलसंसाधन विभाग तालाब के लिए 43 करोड़ 76 लाख रुपए खर्च करेगा। संशोधित प्रशासकीय मंजूरी के अनुसार किवला तालाब के पानी का उपयोग शहर में जलापूर्ति और एमआईडीसी के कॉलोनी के लिए किया जाएगा।
उगले एनआरएमडीए की चेयरमैन- तुकाराम मुंडे का फिर हुआ तबादला
उधर राज्य सरकार ने गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों का तबादले किए हैं। इसके तहत पुणे महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त शीतल उगले को नागपुर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनआरएमडीए) का चेयरमैन बनाया गया है। जबकि हमेशा सुर्खियो में रहनेवाले आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे को एड्स कंट्रोल सोसायटी (मुंबई) के परियोना निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है। वहीं शिर्डी साई बाबा संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबल अग्रवाल को पुणे महानगरपालिका का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है। फिलहाल अग्रवाल के पास शिर्डी संस्थान का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसके अलावा आईएएस अधिकारी बालाजी मंजुले को अंपग आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि स्थानीय भाजपा नेताओं के विरोध के चलते हाल ही में मुंडे को नाशिक महानगरपालिका के आयुक्त पद से हटा कर मंत्रालय में भेजा गया था। लेकिन उन्होंने मंत्रालय में ज्वाईन नहीं किया था।
Created On :   28 Dec 2018 12:51 AM IST