खजुराहो सांसद ने वंदे भारत ट्रेनों केे संचालन हेतु रेल मंत्री को भेजा पत्र 

Khajuraho MP sent letter to Railway Minister for operation of Vande Bharat trains
खजुराहो सांसद ने वंदे भारत ट्रेनों केे संचालन हेतु रेल मंत्री को भेजा पत्र 
पन्ना खजुराहो सांसद ने वंदे भारत ट्रेनों केे संचालन हेतु रेल मंत्री को भेजा पत्र 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सासंद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रीवा-सतना-कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-इन्दौर तथा रीवा-सतना-कटनी मुडवारा-दमोह-सागर-बीना-इन्दौर रेलवे रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किये जाने की मांग की है। श्री शर्मा द्वारा रेल मंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि उक्त रूट पर ट्रेन उपलब्ध होने पर लोकसभा क्षेत्र खजुराहो सहित पूर्वी मध्यप्रदेश से पश्चिमी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एवं व्यवसायिक इन्दौर नगर तक वंदे भारत टे्रन उपलब्ध हो जाने से सम्पूर्णवासियों को विशेष सुविधा मिल सकेगी। रीवा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा होने के कारण उत्तर प्रदेश प्रयागराज एवं वाराणसी आदि महत्वपूर्ण स्थानों से यात्रा करने वाले रीवा स्टेशन का ही उपयोग करते है। लोकसभा क्षेत्र खजुराहो कटनी जंक्शन पर चारों दिशाओं में यात्रियों का आवागमन होता है। मध्यप्रदेश दक्षिण भारत छत्तीसगढ राज्य सहित प्रदेश एवं देश के सभी रेलमार्गाे से जुडा हुआ है। विध्यं प्रदेश महाकौशल मध्यभारत,मालवा बुुंदेलखण्ड सहित आदि से अधिक मध्यप्रदेश के निवासियों को राजधानी भोपाल, जबलपुर, इन्दौर तथा व्यवसायिक नगरी इन्दौर में कम समय में रेलवे मार्ग से आवागमन सुलभ होगा।  

Created On :   11 April 2023 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story